बागेश्वर-उत्तरकाशी ट्रैकिंग रूट पर मौतों के बाद लापता ट्रेकर्स की खोज जारी

सुन्दरढूंगा ग्लेशियर ट्रैक पर चार पर्यटकों की हो चुकी है मृत्यु, कई लापता। उत्तरकाशी में पांच ट्रेकर्स की मौत।

SDRF व एमआई 17 हेलीकॉप्टर व वायुसेना के हेलीकॉप्टर

अविकल उत्त्तराखण्ड

बागेश्वर/उत्तरकाशी। भारी बारिश व तूफान के कारण पिंडारी, सुन्दरढूंगा एवं कफनी ग्लेशियर सरमूल ट्रैक पर पड़ने वाले गांव द्वाली में 18 पर्यटक, 06 विदेशी, 10 ग्रामीण सहित 34 व्यक्ति फंसे होने तथा कफनी ग्लेशियर ट्रेक में 20 ग्रामीण एवं सुन्दरढूंगा ग्लेशियर ट्रेक में कुल 6 पर्यटक जिसमें (04 हताहत व 02 गुमशुदा) होने की सूचना है। जिनके राहत एवं बचाव कार्य के लिये जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में टीमें गठित कर तहसील कपकोट से रवाना किया।


जिलाधिकारी ने कहा कि कल शाम को सूचना मिली थी कि दुवाली में जो केएमबीएन का गेस्ट हाउस है वहां पर 34 लोग फंसे हुए है जिसमें कुछ लोग विदेशी भी है। खाती से दुवाली में जो तीनपुल पड़ती है वह भारी वर्षा के कारण बहने के कारण लोग फंस गए है उसके लिए टीम बनाकर पहले से ही भेज दिये गये है।

पीडब्लूडी को टूटे पुल की मरम्मत कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। एसडीआरएफ की टीम बुलार्इ गयी है, एसडीआरएफ की टीम भी वहां पर पहुॅच गयी हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह सूचना भी मिली थी कि कुछ लोग जो सरमूल है वहां पर भी कुछ टूरिस्ट गए थे और वो भी मिसिंग हो गए थे, उसके बाद वहां पर भी एक टीम भेजी थी, टीम ने वहॉ जाकर कंफर्म कर दिया कि वह सभी सेफ़ है और उन्हें रेस्क्यू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कफनी ग्लेशियर में लगभग 20 लोग गये थे, जो मिसिंग चल रहे है, उसके लिए चॉपर की भी व्यवस्था करवार्इ है। चॉपर वहां जाकर पूरा सर्च करेगा और जैसे ही कुछ जानकारी प्राप्त होती है तो वहॉ फूड पैकेट आदि भी उन्हें वितरण करेंगे।

इसके अलावा टीम भी गठित कर दी है जो वहां पर जाकर रेस्क्यू का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में भी सूचना प्राप्त हुई थी कि लगभग 10 के आस-पास टूरिस्ट और गाइडस गए थे, उनमें से जो 04 लोग आए है उनके द्वारा बताया गया कि कुछ लोग मिसिंग भी है, उसके लिए आज सुबह 5:00 बजे ही एसडीआरएफ की टीम वहाँ पर भेज दी है, इसके अलावा रेवन्यू और पुलिस की टीम भी वहां पर गई है।

कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कपकोट दुवाली अन्तर्गत 42 लोगों को पिंडर नदी से रेस्क्यू करते हुए खरकिया लाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त लोग सुरक्षित है, जिन्हें खरकिया से लाने हेतु वाहन भेजे जा रहे है।

उत्तरकाशी में फंसे ट्रेकर्स को आज निकाला जाएगा

उत्तरकाशी जिले के ट्रैकिंग रूट पर आठ पर्यटकों समेत 11 लोग लापता होने की खबर है। आर्मी व वायु सेना के रेस्क्यू दल को छितकुल के पास 5 शव दिखे हैं।  शुक्रवार को इन्हें निकाला जाएगा। एक पर्यटक मिथुन दारी का रेस्क्यू किया गया है।



जिला प्रशासन ने बताया कि पर्यटको के दल में दिल्ली की अनीता रावत (38), पश्चिम बंगाल के मिथुन दारी (31), तन्मय तिवारी (30), विकास मकल (33), सौरभ घोष (34), सावियन दास (28), रिचर्ड मंडल (30), सुकेन मांझी (43) के तौर पर हुई है।

खाना पकाने वाले कर्मचारियों की पहचान देवेंद्र (37), ज्ञान चंद्र (33) और उपेंद्र (32) के रूप में हुई है। ये सभी उत्तरकाशी के पुरोला के रहने वाले हैं।

Pls clik- खास खबरें

आपदा- बर्फीले तूफान में फंस कर सात ट्रेकर-पोर्टर की मौत,बीस लापता

स्मृति दिवस- पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिया जाएगा-धामी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *