मौसम विभाग की भविष्यवाणी व चेतावनी रही बेअसर। खुले मौसम का लोगों ने उठाया खूब आनन्द। रविवार को धूप में खूब कपड़े भी सुखाए और उमस से भी परेशान रहे।
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। मौसम विभाग की 10 जुलाई को उत्तराखंड के पांच जिलों में देहरादून,टिहरी,उत्तरकाशिव चमोली जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई थी। ऑरेंज अलर्ट तक के दावे किए गए थे। यह 9 जुलाई के दोपहर 1 बजे के शासन को भेजे गए ई मेल में कहा गया था। लेकिन 10 जुलाई को दून समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में चटख धूप के दर्शन हुए। लोगों ने खुले मौसम का खूब आनन्द उठाया। यही नहीं, लोगों ने रविवार को धूप में खूब कपड़े भी सुखाए और उमस से भी परेशान रहे।


9 जुलाई 2022 मौसम विभाग की भविष्यवाणी

अब 10 जुलाई को मौसम विभाग की ओर से दोपहर 1बजे शासन को भेजे गए ई मेल में कहा गया कि 10 व 11 जुलाई को कोई बारिश नहीं मतलब कुछ नहीं। जबकि 12 जुलाई को दून, टिहरी,पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। ताज्जुब की बात है कि 9 जुलाई के मौसम बुलेटिन में 11व 12 जुलाई की तारीख पर ” कुछ नहीं” लिखा है। जबकि अब 12 जुलाई को बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
मौसम विभाग के बुलेटिन को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से सार्वजनिक किया गया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग के ताजा अपडेट के बाद भो आसमां खुले होने से ऑरेंज आदि अलर्ट पर कई सवाल उठने लगे हैं। दून समेत अन्य जिलों में 10 जुलाई को कई जगह चटख धूप खिली। मौसम के बारे में अत्याधुनिक तकनीक के बावजूद सटीक जानकारी नहीं मिलने से स्थानीय व पर्यटकों में हलचल देखी गयी। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए पर्यटक भी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 60 से 70 प्रतिशत पर्यटन कारोबार पर असर पड़ा है।
इससे पूर्व भी, मौसम विभाग का रायपुर इलाके में जोरदार भारी बारिश का अलर्ट लोगों के मोबाइल पर तीन घण्टे बाद पहुंचा जबकि मूसलाधार बारिश दोपहर में ही हो चुकी थी। देर में बारिश के अलर्ट पहुंचने पर स्थानीय लोग देर रात तक डरे रहे।
10 जुलाई 2022 मौसम विभाग की भविष्यवाणी



Pls clik, transfer news
ब्रेकिंग- प्रधानाध्यापकों की तबादला सूची देखें

