शाम 6 बजे तक देहरादून आसपास धूप खिली रही, उमस से रो बेहाल
शिक्षक दिवस की तैयारी पर जादुई मौसम की पड़ी गहरी मार
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। शिक्षक दिवस 5 सितम्बर के लिए कई दिन से धांसू परफार्मेन्स की तैयारी में जुटे छात्र छात्राओं व शिक्षकों के जोश पर मौसम विभाग की ‘जादुई’ भविष्यवाणी ने जमकर ‘पानी’ उड़ेल दिया। भारी बारिश की चेतावनी के बाद सोमवार को स्कूलों में छुट्टी हो गयी और सांय 6.30 तक एक बूंद भी पानी नहीं बरसा।
सोमवार को दून व मसूरी इलाके के कई स्कूलों में शिक्षक दिवस के मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम होने थे। कई दिन से डांस, नाटक, डिबेट व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाने थे। छुट्टी की घोषणा होने की वजह से सभी कार्यक्रम रद्द हो गए।
यह पहली बार नहीं हुआ है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत हुई। पूर्व में भी छुट्टी के दिन चटख धूप खिली रही। इस मुद्दे पर मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर भी चटखारे लिए जाते रहे।
रविवार की शाम से ही देहरादून में गरज चमक के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी थी। देर रात तक मुख्य शिक्षा अधिकारी की तरफ से एक छुट्टी का आदेश आया। आदेश की भाषा कुछ इस प्रकार थी…
ज़िला अधिकारी देहरादून द्वारा मुझे यह कहने के निर्देश प्राप्त हुए है कि भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत कल दिनांक 05-09-2022 को मसूरी क्षेत्र, देहरादून नगर क्षेत्र, सहस्त्रधारा क्षेत्र,मालदेवता क्षेत्र अंतर्गत संबंधित शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद रहेंगे..
यह है छुट्टी का आदेश
संबंधित प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विदयालय / आंगनवाडी केंद्र/मदरसे को निर्देशित किया जाता है की ज़िला अधिकारी देहरादून द्वारा मुझे यह कहने के निर्देश प्राप्त हुए है कि भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत कल दिनांक 05-09-2022 को मसूरी क्षेत्र, देहरादून नगर क्षेत्र, सहस्त्रधारा क्षेत्र,मालदेवता क्षेत्र अंतर्गत संबंधित शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद रहेंगे.. अतः उक्त के क्रम में संबंधित संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी / उप शिक्षा अधिकारी रायपुर, सहसपुर को इस निर्देश के साथ कि आप भी अपने स्तर से अपने अधीनस्थ संबंधित क्षेत्र अंतर्गत विदयालयो को अवगत कराना सुनिश्चित करें डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245