सहस्त्रताल के ट्रैकिंग रूट पर फंसे दल का रेस्क्यू आपरेशन शुरू

SDRF की टीम रवाना, वायुसेना लिफ्ट करेगी फंसे ट्रेकर्स को

चार की मौत,कई बीमार,कर्नाटक के हैं अधिकतर ट्रेकर्स

7 जून को लौटना था 22 सदस्यीय दल को

अविकल थपलियाल

उत्तरकाशी। जिले के सहस्त्रताल की ट्रैकिंग पर रूट पर फंसे 22 सदस्यीय दल को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू हो गया है। दून हेलीपैड से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। रवानगी से पूर्व कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने आवश्यक हिदायत दी।

उधर, उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि वायुसेना, SDRF, ITBP, NIM, वन विभाग व पुलिस टीम ने जमीनी स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही हवाई आपरेशन भी शुरू होने वाला है।

गौरतलब है कि सहस्त्रताल की ट्रैकिंग पर गए  ट्रैकिंग दल के  खराब मौसम में रास्ता भटक जाने के कारण चार सदस्यों की मौत हो गयी।  कई सदस्य गम्भीर बीमार बताए जा रहे हैं।

हिमालयन व्यू ट्रैकिंग ऐजेंसी, मनेरी के द्वारा 29 मई को मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर एक 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल (कनार्टक के 18 महाराष्ट्र का एक और तीन स्थानीय गाइड शामिल थे) को रवाना किया था। इस ट्रैकिंग दल को 7 जून तक वापस लौटना था। इसी दौरान अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने पर यह दल रास्ता भटक गया।

सहस्त्रताल लगभग 4100-4400 मीटर की ऊचॉई पर  है। घटना स्थल जनपद उत्तरकाशी एवं टिहरी जिले की सीमा क्षेत्र में स्थित है। दल के शीघ्र रेस्क्यू किये जाने के लिए उत्तरकाशी एवं घनसाली (टिहरी) की तरफ से उच्च हिमालय रेस्क्यू टीम भेजते हुए रेस्क्यू किया जाएगा।

Pls clik

दुखद- उत्तरकाशी के सहस्त्रताल में ट्रैकिंग दल फंसा, चार की मौत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *