देहरादून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी।देहरादून निवासी अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में जगह मिली है। हालांकि, उन्हें स्टैंडबाय में रखा गया है।
टीम के नियमित कप्तान कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हुई है। इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के लेग स्पिनर गेंदबाज अभिमन्यु घरेलू सत्र में बंगाल की टीम से खेलते हैं। अभिमन्यु बंगाल सीनियर टीम के कप्तान हैं इसके अलावा वह भारत की ए टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 64 प्रथम श्रेणी और 19 टी 20 मैंच खेले हैं। अभिमन्यु, बंगाल टीम के लिए रणजी ट्रॉफी के एक मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245