लैंसडौन छावनी की 300 वर्गमीटर में डाप्लर रडार की स्थापना की जाएगी। 15 साल को लीज पर दी गयी भूमि का किराया 22,890 रुपए सालाना तय किया गया है।
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने लैंसडौन कैंट में डॉप्लर रडार स्थापना की मंजूरी दे दी है। डॉप्लर रडार की स्थापना होने से मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी मिल सकेगी।
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग द्वारा लैंसडौन सेना छावनी क्षेत्र में स्थापित होने वाले डॉप्लर रडार को लेकर अब रक्षा मंत्रालय की अनापत्ति मिल चुकी है। पूर्व में सेना के नियमों, प्रोटोकॉल और सुरक्षा मानकों के कारण डॉप्लर रडार की स्थापना में विलंब आ रहा था।
उत्तराखंड में प्रस्तावित 3 डॉपलर रडार स्थापित होने हैं, जिसमें सुरकंडा (टिहरी) और मुक्तेश्वर (नैनीताल) पर कार्य जारी है किंतु चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी क्षेत्र के मौसम का पूर्वानुमान बताने वाले डॉपलर रडार जिसे लैंसडाउन (पौड़ी) क्षेत्र में स्थापित होना था, लंबे समय से लंबित था। सांसद बलूनी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें , plss clik
कोरोना-हाईकोर्ट सख्त, शासन ने जारी किए नये निर्देश, देखें आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245