अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। देहरादून में सहायता प्राप्त विद्यालयों के सोसायटी रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण में विलम्ब से विद्यालयों के वेतन भुगतान में काफी परेशानी हो रही है। इस बाबत माध्यमिक शिक्षक संघ एवं उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को उप निबंधक फर्म सोसायटी एवं चिट्स से मुलाकात कर यह समस्या बताई। उन्होंने कहा कि जनपद देहरादून में सहायता प्राप्त विद्यालयों के सोसायटी रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण में अनावश्यक बिलम्ब किया जा रहा है , तथा विद्यालयों के वेतन भुगतान में दिक्कतें आ रही हैं।
प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल ने सब रजिस्ट्रार संजीव कुमार को बताया कि नवीनीकरण का कार्य ऑनलाइन होने के कारण सॉफ्टवेयर नवीनीकरण का शुल्क जमा नहीं हो पा रहा है।
सब रजिस्ट्रार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मार्च 2021 से सॉफ्टवेयर ठीक ढंग से कार्य करने लगा है पूर्व में कुछ दिक्कतें आ रही थी जिन्हें ठीक कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी सोसाइटी के नवीनीकरण के लिए यदि कोई दिक्कत आ रही है तो वह सोसाइटी रजिस्ट्रार के कार्यालय में आकर उनसे मिल सकते हैं, उनका शुल्क अगर जमा नहीं हो पा रहा है तो वहीं पर उनका शुल्क ऑनलाइन जमा करवा दिया जाएगा ।
प्रतिनिधिमंडल में प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक के नेतृत्व में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण, जिला मंत्री अनिल नौटियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल, तथा इकाई अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह उपस्थित थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245