नये शैक्षिक सत्र के मासिक टेस्ट डेट में आंशिक संशोधन, देखें ताजा आदेश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर के मानकों के अनुसार शैक्षिक सत्र 2022-23 की इकाई (,मासिक) परीक्षा में आंशिक संशोधन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर के कुंवर ने मंगलवार को नये आदेश जारी किए।

देखें मूल आदेश

महोदय,

उपरोक्त विषयक निदेशालय के पत्र संख्या: अकादमिक / 1525-34 / मा०परीक्षा/2022-23 दिनांक 23 अप्रैल, 2022 के माध्यम से शैक्षिक सत्र 2022-23 में सम्पन्न की जाने वाली मासिक परीक्षाओं हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश एवं समय सारणी प्रेषित की गयी है। प्रेषित समय-सारणी एवं दिशा-निर्देशों में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर के दिशा-निर्देशों के आधार पर सम्पन करायी जाने वाली सत्र की 04 इकाई (मासिक) परीक्षा क्रमशः माह अगस्त, सितम्बर, दिसम्बर, 2022 एवं जनवरी, 2023 में कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।

उक्त के सम्बन्ध में सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर, नैनीताल के पत्र सं०: उ०वि०शि०प० / शोध-पाठ० / इकाई प० /41/2022-23 दिनांक 10 मई, 2022 द्वारा उपलब्ध कराये गये सुझाव एवं इकाई (मासिक) परीक्षा हेतु संशोधन प्रस्ताव का संज्ञान लेने पर इकाई (मासिक) परीक्षाओं में आंशिक संशोधन करते हुए कक्षा 9 एवं कक्षा 10 हेतु क्रमशः मई 2022, अगस्त, 2022 नवम्बर, 2022 एवं दिसम्बर, 2022 तथा कक्षा 11 एवं 12 हेतु क्रमशः जुलाई 2022 अगस्त 2022 नवम्बर 2022 दिसम्बर 2022 निम्नवत् इकाई (मासिक) परीक्षाओं को निर्धारित किया जाता है:

• शैक्षिक सत्र 2022-23 में करायी जाने वाली 04 इकाई (मासिक) परीक्षायें उक्त माह में पूर्व पत्र दिनांक 23 अप्रैल, 2022 में निर्धारित तिथियों में ही सम्पन करायी जायेंगी।

• इकाई परीक्षा की उपयोगिता के दृष्टिगत् यदि परीक्षार्थी अस्वस्थता के कारण किसी भी इकाई परीक्षा में

अनुपस्थित रहता है तो संस्थाध्यक्ष सम्बन्धित परीक्षार्थी हेतु अलग से इकाई परीक्षा आयोजित करा सकते

हैं।

अतः उपरोक्त क्रम में मासिक परीक्षाओं हेतु दिनांक 23 अप्रैल, 2022 को निर्गत समय-सारणी में उक्तवत आंशिक संशोधन करते हुए मासिक परीक्षाओं का आयोजन करना सुनिश्चित करें, साथ ही प्रत्येक माह आयोजित होने वाली मासिक परीक्षाएं अपने तिथि एवं समयानुसार आयोजित होती रहेंगी।

आकाशीय बिजली गिरने से एकेश्वर ब्लॉक में मकान क्षतिग्रस्त

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *