अभिनव उनियाल ऋषिकेश से व हरमन बब्बर रुद्रपुर से हैं
ISC 12th बोर्ड exam में आकर्ष गुंजेश ने 99.25% अंक हासिल कर विशेष उपलब्धि हासिल की। सेंट जोजेफ एकेडमी के छात्र आकर्ष गुंजेश के पिता आईएएस चंद्रेश यादव उत्तराखंड शासन में सचिव हैं।
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली/देहरादून/रुद्रपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12th व 10th का रिजल्ट जारी कर दिया। डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के 12वीं के छात्र अभिनव उनियाल, आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की हरमन बब्बर और राधाकुष्ण पब्लिक स्कूल अमरोहा की कशिश यादव ने 99.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर देहरादून रीजन में संयुक्त रुप से पहला स्थान हासिल किया है। देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं।
देखें, topper list
देहरादून रीजन के साथ-साथ उत्तराखंड टाॅपर गुमानीवाला अमित ग्राम निवासी अभिनव साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है। अभिनव में पांच विषयों में पूरे अंक और एक विषय में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए।
उत्तराखंड की दूसरी टाॅपर रुद्रपुर की हरमन बब्बर कामर्स की छात्रा हैं।
Pls clik
पलायन आयोग का नाम बदला और कहा कि आउटपुट आना चाहिए
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245