पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सहभागिता आशा के अनुरूप नहीं
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रवैये पर सीबीएसई ने जताई नाराजगी, सुधार लाने की चेतावनी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई से एफिलेटिडेट उत्तराखंड के समस्त अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रवैये पर बोर्ड ने नाराजगी जताई है। बोर्ड ने 26 अप्रैल से प्रस्तावित कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की बोर्ड की परीक्षाओं के सफल संचालन में समस्त प्राचार्यो और अध्यापकों की सहभागिता और बोर्ड के नियमों तथा समय-समय पर जारी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित परीक्षा पर चर्चा 2022 कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सहभागिता आशा के अनुरुप नहीं रही। जबकि, इस संबंध में बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने कई बार निर्देशित किया था। यही नहीं बोर्ड द्वार समय-समय पर आयोजित आनलाइन बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार की षैली अपनाई जार रही है।