पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सहभागिता आशा के अनुरूप नहीं
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रवैये पर सीबीएसई ने जताई नाराजगी, सुधार लाने की चेतावनी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई से एफिलेटिडेट उत्तराखंड के समस्त अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रवैये पर बोर्ड ने नाराजगी जताई है। बोर्ड ने 26 अप्रैल से प्रस्तावित कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की बोर्ड की परीक्षाओं के सफल संचालन में समस्त प्राचार्यो और अध्यापकों की सहभागिता और बोर्ड के नियमों तथा समय-समय पर जारी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित परीक्षा पर चर्चा 2022 कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सहभागिता आशा के अनुरुप नहीं रही। जबकि, इस संबंध में बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने कई बार निर्देशित किया था। यही नहीं बोर्ड द्वार समय-समय पर आयोजित आनलाइन बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार की षैली अपनाई जार रही है।

महत्वपूर्ण
व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित
निदेशक,
माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड
ननूरखेड़ा, देहरादून।
सेवा में,
अपर निदेशक (मा०शि०), गढ़वाल मण्डल / कुमॉयू मण्डल | 2. समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड
पत्रांकः-नियोजन/1197-129 अटल उत्कृष्ट/2022-23 दिनांक
विषय-
19 अप्रैल, 2022 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त प्रदेश के समस्त अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में बोर्ड के नियमों / आदेशों के तहत कार्यप्रणाली सुव्यवस्थित करने के सम्बन्ध में
महोदय,
उपर्युक्त विषयक केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा अधोहस्ताक्षरी को सम्बोधित पत्र दिनांक 06.04.2022 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षाऐं 26.04.2022 से प्रस्तावित हैं। परीक्षा के सफल संचालन हेतु बोर्ड के नियमों / उप नियमों एवं समय-समय पर जारी अनुदेशों / आदशों के क्रम में सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्य एवं अध्यापकों की सहभागिता अति-महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। पत्र द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में संचालित विद्यालयों द्वारा बोर्ड की कार्यप्रणाली एवं अपेक्षाओं के अनुरूप कार्यशैली का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। उदाहरण स्वरूप दिनांक 01.04.2022 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2022* कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सहभागिता आशा के अनुरूप नहीं रही। जबकि इस सम्बन्ध में बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा कई बार निर्देशित किया गया था। बोर्ड द्वारा समय-समय पर आयोजित ऑनलाईन बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार की कार्यशैली अपनाई जा रही है, जिसके कारण इन विद्यालयों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्रियाकलापों के अनुरूप संघटित (Integrate) होने में कठिनाई आती है, यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है।
अतः उक्त् के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके मण्डलान्तर्गत / जनपदान्तर्गत संचालित राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को तत्काल निर्देशित करें कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दिनांक 26 अप्रैल, 2022 से आरम्भ होने वाली कक्षा 10 एवं कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन में बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप प्राचार्य एवं अध्यापक

भवदीय, (आर० के० किवर) ‘ 4-2022
निदेशक
नियोजन -1202
माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड
Pls clik
उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू०डि०) प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट

