
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति संख्या रा०प०का० / 312 / प्रशा०प्रति० / 2022-23 दिनांक 26 मई 2022 के द्वारा समन्वयकों के रिक्त पदों पर तैनाती किये जाने हेतु काउन्सिलिंग के लिये दिनांक 06 एवं 07 जून 2022 की तिथि निर्धारित की गयी है। दिनांक 06 जून 2022 को काउन्सिलिंग के पश्चात निम्नलिखित जनपदों में तैनाती हेतु रिक्तियां निम्नवत हैं :
- जनपद पिथौरागढ़ -कुल 06 पद रिक्त
- 2. जनपद चम्पावत – कुल 03 पद रिक्त
उक्त के कम में दिनांक 07 जून 2022 को काउन्सिलिंग में प्रतिभाग किये जाने हेतु चयनित कम संख्या 126 से 250 तक के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार जनपद पिथौरागढ़ तथा चम्पावत में तैनाती के इच्छुक अभ्यर्थी ही काउन्सिलिंग में प्रतिभाग करें। उक्त पदों पर तैनाती हेतु अभ्यर्थियों द्वारा चयन किये जाने के पश्चात काउन्सिलिंग समाप्त कर दी जायेगी।
बंशीधर तिवारी,राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून
Pls clik
दसवीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित

