डीएलएड (DEIEd) प्रवेश परीक्षा प्रश्नपत्र सेट की आंसर शीट जारी

Pls clik- www.ubse.uk.gov.in

अविकल उत्तराखंड

रामनगर। बीती 25 मई को आयोजित द्विवर्षीय डी०एल०एड० (DEIEd प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र के चारों सेट की उत्तर कुंजी (Answer Key) परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM/UTET कार्नर पर प्रसारित कर दी गयी हैं। अभ्यर्थी परिषद् की वेबसाइट से उत्तर कुंजी (Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं।

द्विवर्षीय डी०एल०एड० (DEIEd) प्रशिक्षण हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2020-21 : विज्ञप्ति :

परिषद् द्वारा दिनांक 25 मई 2022 को आयोजित द्विवर्षीय डी०एल०एड० (DEIEd) प्रशिक्षण हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2020-21 के प्रश्नपत्र के चारों सेट की उत्तर कुंजी (Answer Key) जनहित में परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM/UTET कार्नर पर प्रसारित कर दी गयी हैं। अभ्यर्थी परिषद् की वेबसाइट से उत्तर कुंजी (Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि किसी अभ्यर्थी / आवेदक को किसी प्रश्न / प्रश्नों के उत्तर पर कोई आपत्ति हो तो वे परिषद् द्वारा निर्धारित प्रपत्र (जो परिषद् की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM/UTET कॉर्नर पर उपलब्ध है) पर अपना प्रत्यावेदन / आपत्ति दिनांक 12 जून 2022, सांय 05:00 बजे तक परिषद् की मेल deled2015@gmail.com पर पुष्ट प्रमाणों सहित परिषद् कार्यालय को प्राप्त करा सकते हैं। एक प्रपत्र में केवल एक ही प्रश्न / उत्तर पर प्रत्यावेदन/आपत्ति अंकित करें, यदि एक से अधिक प्रश्नों/उत्तरों पर आपत्ति हो तो प्रत्येक के लिये अलग-अलग प्रपत्र पर प्रत्यावेदन / आपत्ति तैयार कर प्रस्तुत करें, अन्यथा प्रत्यावेदन / आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी अपने प्रत्यावेदन/आपत्ति की पुष्टि हेतु संदर्भ साहित्य की स्वप्रमाणित छाया प्रति अनिवार्यतः संलग्न करें। प्रमाण/ साक्ष्य रहित प्रत्यावेदन/आपत्ति, मेल के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदन/आपत्ति एवं अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदन/आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

सचिव उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर, नैनीताल

Pls clik

https://avikaluttarakhand.com/uttarakhand/uttarakhand-crime-sdm-complaint-against-bjp-mla-at-purola-thana-faces-threat-to-life/

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *