शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्था (एनआईओएस) के डीएलएड प्रशिक्षितों को उत्तराखंड में चल रही प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए हैं।

एनसीटीई ने हाल ही में एनआइओएस के डीएलएड पाठ्यक्रम को मान्यता दी थी। इससे उत्तराखंड में निजी स्कूलों में पढ़ा रहे एनआइओएस से डीएलएड प्रशिक्षित सैकड़ों शिक्षकों को वर्तमान में राज्य में चल रही प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की उम्मीद जगी थी। लेकिन, आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने साफ कर दिया कि मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा।

