एक शिकायती पत्र के आधार पर जिला शिक्षाधिकारी आर एस रावत ने उप शिक्षाधिकारी को दिए जांच के आदेश। उपशिक्षाधिकारी मौके पर पहुंचे
अविकल उत्तराखंड
देहरादुन। जिला शिक्षा अधिकारी आर एस रावत ने रवि मित्तल मेमोरियल पब्लिक स्कूल रायपुर देहरादून की जाँच के आदेश दिए हैं। दीपांकर मित्तल के शिकायती पत्र के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी आर एस रावत ने उपशिक्षाधिकारी इंद्र मणि बलोदी एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
सूत्रों के मुताबिक सोमवार को उप शिक्षाधिकारी ने मौके पर जाकर स्कूल प्रबंधन से सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है।
जांच प्रक्रिया के तहत स्कूल की मान्यता सोसाईटी, पंजीकरण, नवीनीकरण, भूमि भवन सम्बन्धित अभिलेखों विगत तीन वर्ष की आडिट रिपोर्ट, कक्षावार छात्र संख्या कक्षा शुल्क विवरण सम्बन्धित अभिलेख एवं पत्रावलियों की जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि दीपांकर व हरि नेगी ने अपनी शिकायत में कहा है कि रोहित कुमार बिना मान्यता के अनाधिकृत रूप से हमारे ताऊ जी स्व० श्री रवि मित्तल के नाम से रवि मितल मेमोरियल पब्लिक स्कूल संचालित कर रहा है तथा छात्रों से फीस वसूल रहा है तथा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। जो कि छात्रहित में न्याय संगत नहीं है।
मूल आदेश की भाषा
प्रेषक,
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा०शि०) देहरादून।
सेवा में,
श्री इन्द्रमणि बलोदी उप शिक्षा अधिकारी, रायपुर देहरादून।
पत्रांक-1 क-01 (10) /
/ जॉच / 2022–23 दिनांक 25 मई, 2022 विषय- रवि मित्तल मेमोरियल पब्लिक स्कूल रायपुर देहरादून की जाँच के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक श्री दिपांकर मित्तल पुत्र स्व0 डॉ सुभाष चन्द्र मित्तल निवासी जी -11. रेसकोर्स, हाल निवासी -23/2. पंजाबी बाग एक्सटेशन न्यू दिल्ली -26 द्वारा श्री हरिसिंह नेगी केयर टेकर पता जी -11, रेसकोर्स देहरादून मो०न० 7830992248 का शिकायती पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित किया गया है। जिसमें उनके द्वारा उल्लेखित किया गया है कि उप शिक्षा अधिकारी रायपुर देहरादून के पत्रांक सू०अ०/ पत्रांक / 434-35 दिनांक 11 मई, 2022 के क्रम में रवि मित्तल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के नाम से विकासखण्ड रायपुर के अन्तर्गत कोई भी विद्यालय सचालित नहीं है। जो कि अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को भी पृष्ठांकित किया गया है। रोहित कुमार बिना मान्यता के अनाधिकृत रूप से हमारे ताऊ जी स्व० श्री रवि मित्तल के नाम से रवि मितल मेमोरियल पब्लिक स्कूल संचालित कर रहा है तथा छात्रों से फीस वसूल रहा है तथा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। जो कि छात्रहित में न्याय संगत नहीं है।
अतः शिकायती पत्र की प्रति संलग्न कर इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि आप शिकायत के संबंध में की गयी कार्यवाही और अभिलेख परीक्षण करते हुए जाँच आख्या अद्योहस्ताक्षरी को एक सप्ताह के अंतर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जाँच के समय स्कूल की मान्यता सोसाईटी, पंजीकरण, नवीनीकरण, भूमि भवन सम्बन्धित अभिलेखों विगत तीन वर्ष की आडिट रिपोर्ट, कक्षावार छात्र संख्या कक्षा शुल्क विवरण सम्बन्धित अभिलेख एवं पत्रावलियों का भी अवलोकन कर लिया जाए तथा जाँच की गोपनीयता बनाये रखे। संलग्नक-यथोपरी
भवदीय, (आर०एस० रावत),जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा०शि०) देहरादून
Pls clik
चारधाम यात्रा पर शासन ने कहा, मीडिया जी, आल इज वेल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245