अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सरकारी व अशासकीय स्कूलों में विंटर वेकेशन को लेकर जारी जंग का सुखद परिणाम सामने आया है। शिक्षा विभाग 24 दिसंबर के अपने ही फैसले से पलटते हुए अब राजकीय व अशासकीय विद्यालयों (अनुदान प्राप्त) में शीतकालीन अवकाश दिया गया है। पूर्व में शासन ने इन छुट्टियों पर रोक लगा दी थी। लेकिन शिक्षक संगठनों के विरोध को देखते हुए शासन को बैकफुट पर आना पड़ा।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि 10वीं व 12वीं के छात्रों के शिक्षण कार्य के लिए अलग से आदेश किये जायेंगे। आदेश में कहा गया है कि बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए 24 दिसंबर के छुट्टी समाप्त करने संबंधी आदेश को निरस्त किया जाता है।
शासन के इस संशोधित आदेश के बाद शिक्षक संगठनों ने राहत की सांस ली है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245