सचिव ने उत्त्तराखण्ड आयुर्वेद विवि के कुलपति को लिखा कड़ा पत्र
मूल पत्र
प्रेषक,
चन्द्रेश कुमार, सचिव,
उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
कुलपति,
उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय,
हर्रावाला, देहरादून।
आयुष एवं आयुष •शिक्षा अनुग
विषय:-
देहरादूनः 23 मार्च, 2022 डॉ० मृत्युंजय कुमार, कुलसचिव, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला, देहरादून सम्बद्ध कार्यालय सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन के वेतन आदि भुगतान के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक डॉ० मृत्युंजय कुमार, कुलसचिव, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला, देहरादून, सम्बद्ध कार्यालय सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या – 55 / कैम्प / 2021-22 दिनांक 14.03.2022 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा शासनादेश संख्या – 356 / XL-1/2022 19/2010T.C.-II दिनांक 02.03.2022 के अनुपालन में कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय को उनका वेतन मानवता एवं मेडिकल आपातकालीन परिस्थित के दृष्टिगत तत्काल भुगतान कराने का अनुरोध किया गया है।
2 अत्यन्त खेद के साथ अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय द्वारा लगातार शासकीय आदेशों की अवहेलना की जा रही है। शासन द्वारा बार-बार निर्देशित किये जाने के उपरान्त भी विश्वविद्यालय द्वारा डॉ० मृत्युंजय कुमार की बहाली के उपरान्त से उनके वेतनादि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जो कि शासकीय आदेशों की स्पष्ट अवहेलना तो है ही साथ ही डॉ० मृत्युंजय कुमार के पिता जी की मेडिकल आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय एक अमानवीय उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है, जो कि उचित स्थिति नहीं है। उक्त घटनाक्रम से यह परिलक्षित होता है कि विश्वविद्यालय न सिर्फ शासकीय आदेशों के विपरीत कार्य करने का अभ्यस्त हो चुका है, बल्कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा तानाशाही प्रवृत्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है। जोकि अत्यन्त गम्भीर स्थिति है।
अतः इस सम्बन्ध में मुझे अंतिम चेतावनी निर्गत करते हुए यह कहने का निदेश हुआ है कि यदि विश्वविद्यालय द्वारा 01 सप्ताह के भीतर बहाली के उपरान्त से लम्बित समस्त वेतन आदि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो इसे शासन के आदेशों की अवमानना मानते हुए तथा उक्त कृत्य को गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखते हुए कठोर कार्यवाही किये जाने पर बाध्य होना पड़ेगा।
भवदीय,
चन्द्रेश कुमार
संख्या 527/XL-1/2022-19/2010 TCuazfais
Pls clik
ब्रेकिंग- शिक्षा विभाग में अधिकारियों यंक तबादले
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245