अभिलेख सत्यापन सूची (Document Verification List)
उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2020 के दिनांक 28.10.2021 से 31.10.2021 तक सम्पन्न मुख्य परीक्षा के आधार पर विषयवार रिक्त पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में (कार्यालय आदेश संख्याः 175 / 10 / अभि०सत्या०प्र० / अधिo / 2021-22 दिनांक 08 सितम्बर, 2021 के अनुसार) औपबन्धिक रूप से ‘अभिलेख सत्यापन सूची* (Documents Verification List) निम्नानुसार है:
NO CANDIDATE AVAILABLE
नोट:- 1. उपर्युक्त अभिलेख सत्यापन सूची (Documents Verification List) उर्ध्वाधर / क्षैतिज • आरक्षण अनुसार विज्ञापित कुल पदों सापेक्ष श्रेणी / श्रेणीवार जारी किया जा रहा है। यह सूची अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अंतिम चयन परिणाम अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावों के अनुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभिलेख सत्यापन के पश्चात
घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट के साथ अनिवार्य अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण आदि से संबंधित समस्त प्रमाण-पत्रों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति की मूल अभिलेख से सत्यापन (Documents Verification) उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सन्निरीक्षा (Scrutiny) मार्गदर्शिका-2019 के आलोक में किये जाने के पश्चात् मा० आयोग द्वारा अनुमोदित कुल अर्ह अभ्यर्थियों को उनके मेरिट व वरीयता के आधार पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, परीक्षा परिणाम निर्माण प्रक्रिया नियमावली, 2012 यथा संशोधन 2013 (प्रथम संशोधन). 2014 (द्वितीय संशोधन), 2015 (तृतीय संशोधन) एवं 2016 (चतुर्थ संशोधन) में विहित प्राविधानानुसार कुल पदों के सापेक्ष सफल घोषित किया जाएगा।
2. अभिलेखों का सत्यापन दिनांक 07 मार्च, 2022 से निर्धारित है। इस संबंध में विषयवार / दिनांकवार विस्तृत विवरण व कार्यक्रम की सूचना आयोग की वेबसाईट पर जारी की जाएगी।
3. उक्त अभिलेख सत्यापन सूची (Document Verification List) माननीय उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका सं0 238/2020 (एस0 / एस०), रिट याचिका सं0 1359/2020 (एस०/ एस०). रिट याचिका सं० 386/2020 (एस0/बी0), रिट याचिका सं० 3516/2018 (एस०/एस०), रिट याचिका सं0 1350 / 2021 (एस०/एस०). रिट याचिका सं० 1245/2021 (एस० / एस०), रिट याचिका सं० 1397/2021 (एस०/एस०), रिट याचिका सं० 1356 / 2021 (एस0 / एस०), रिट याचिका सं0 1037/2021 (एस०/एस०). रिट याचिका सं0 947/2021 (एस0 / एस०), रिट याचिका सं0 1507/2021 (एस०/एस०) में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।
(कर्मेन्द्र सिंह) सचिव
Pls clik
मोदी बोले, कोरोनाकाल में आप पार्टी ने उत्तराखंडियों को दिल्ली से धकेला
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245