सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक एग्जाम रिजल्ट, देखें

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 21 नवम्बर, 2021 को आयोजित उत्तराखण्ड सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 के प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांकों के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया जाता है।

1. उक्त परीक्षा परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा उनके आनलाईन आवेदन में किये गये दावों यथा शैक्षिक अर्हता, स्थायी निवास, लम्बवत् / क्षैतिज आरक्षण आदि के आधार पर घोषित किया जा रहा है। अभ्यर्थियों द्वारा किये गये दावों से सम्बन्धित अभिलेखों का परीक्षण किया जाना अवशेष है। यदि दावों एवम् अभिलेखों में किसी भी प्रकार की विसंगति पायी जाती है अथवा दावे एवं अभिलेख असत्य पाये जाते हैं, तो अभ्यर्थी को मुख्य (लिखित) परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी तथा उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।

2. मुख्य परीक्षा दिनांक 08 एवं 09 जून, 2022 प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट पर पृथक से प्रसारित की जायेगी।

3. अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स के सम्बन्ध में विवरण आयोग की वेबसाईट www.ukpsc.gov.in पर उपलब्ध है। अतः कृपया अभ्यर्थी इस सम्बंध में पृथक से सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत कोई अनुरोध पत्र प्रेषित न करें।

Pls clik

कोरोना की रफ्तार में कमी नही लेकिन अब जल्द ही चुनावी सभाएं भी होंगी और offline क्लासेज भी..

#avikaluttarakhand #hindi #UttarakhandNews #news #coronavirus #covid19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *