आरआईएलएम व फर्स्ट इन क्लास के बीच हुआ समझौता
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। फर्स्ट इन क्लास एडुटेक प्लेटफॉर्म ने भारत और दुनिया में सबसे बड़ी फ्री-ऑफ-कॉस्ट एडुटेक पहल बनाने के लिए रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन (आरआईएलएम) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आरआईएलएम के अध्यक्ष कमल सांघवी और आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक कार्तिकेय शर्मा के बीच शनिवार को एक वर्चुअल समारोह के दौरान एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत एक (1,00,000) टैबलेट पीसी लाख मुफ्त में वितरित किए जाएंगे। सभी टैबलेट पूरी तरह कार्यात्मक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के साथ लोड किए जाएंगे।
जो फर्स्ट इन क्लास द्वारा निःशुल्क प्रदान किए गए हैं। यह देश की आजादी के 75वें वर्ष पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किया जा रहा है। फर्स्ट इन क्लास सीबीएसई-एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुरूप 12 उच्च गुणवत्ता वाली क्यूरेटेड सामग्री प्रदान करेगा।
एक उल्लेखनीय प्रथम में, पाठ्यक्रम कार्य हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी और छह अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा ताकि समावेश, पहुंच और मातृभाषा सीखने में सुविधा हो सके। 10,000 घंटे से अधिक की ऑडियो-विजुअल और ग्राफिकल इंटरफेस सामग्री पाठ्यक्रम पुस्तकालयों का हिस्सा होगी। इसे इंटरएक्टिव टेस्टिंग और असेसमेंट नोडयूल्ज से जोड़ा जाएगा।
Pls clik
INSPIRE AWARDS- उत्त्तराखण्ड के बालवैज्ञानिक नितेश सिंह का चयन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245