अविकल उत्तराखंड
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा के अपर निदेशक राम कृष्ण उनियाल ने शनिवार को कक्षा 9 से 12 तक मासिक परीक्षाओं के बाबत नए निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड एग्जाम की वजह से अप्रैल माह में मासिक टेस्ट नहीं कराने के भी आदेश किये हैं।
प्रेषक,
अपर निदेशक, महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून।
सेवा में,
1) मुख्य शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद उत्तराखण्ड
2) प्राचार्य,
विषयः शैक्षिक सत्र 2022-23 की अप्रैल माह की मासिक परीक्षा विषयक।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि मासिक परीक्षा के सफल संचालन हेतु निम्नानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें
- सत्र 2022-23 के अप्रैल माह में बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से कक्षा 12) की कक्षाओं में अप्रैल माह में मासिक परीक्षा का संचालन न किया जाए।
- गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की मासिक परीक्षा का संचालन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पर्यवेक्षण में मुख्य शिक्षा अधिकारी के सहयोग से उप शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाए।
- गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की मासिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का बाह्य मूल्यांकन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशन में मुख्य शिक्षा अधिकारी के सहयोग से उप शिक्षा अधिकारी संपादित करवाएंगे।
- परीक्षा की तिथि को जनपद में समस्त विभागीय अधिकारी मासिक परीक्षाओं का अनुश्रवण करेंगे।
- 5. उप शिक्षा अधिकारी समस्त प्रारम्भिक स्तर के विद्यालयों की मासिक परीक्षा के परिणामों की प्रविष्टि (Entry) एजुकेशन पोर्टल (educationportal) पर करना सुनिश्चित करेंगे।
अतः उक्तानुसार तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
भवदीय
(राम कृष्ण उनियाल) अपर निदेशक,महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून।
Pls clik
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को याद किया
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245