अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून । बोर्ड एग्जाम की 22 फरवरी से 20 मार्च के बीच होने वाली प्रैक्टिकल एग्जाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने शैक्षणिक वर्ष-2021-22 की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में समस्त प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या / प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका शासकीय / अशासकीय / इण्टरमीडिएट कालेज / हाईस्कूल को प्रैक्टिकल एग्जाम सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रेषक,
निदेशक,
माध्यमिक शिक्षा एवं सभापति, विद्यालयी शिक्षा परिषद् उत्तराखण्ड,
सेवा में,
ननूरखेड़ा, देहरादून।
समस्त प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या / प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका शासकीय / अशासकीय / इण्टरमीडिएट कालेज / हाईस्कूल, उत्तराखण्ड ।
पत्रांक:
गोपनीय-06 / प्रयो0 परीक्षा / 16721-17921/2021-22/ दिनांक: 29 जनवरी 2022 शैक्षणिक वर्ष-2021-22 की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में।
विषयः
महोदय / महोदया.
वर्ष-2022 की हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 फरवरी 2022 से 20 मार्च 2022 के मध्य आयोजित की जानी है। इस कार्य हेतु परिषद् द्वारा नियुक्त प्रयोगात्मक परीक्षकों द्वारा निर्दिष्ट विद्यालयों में समयान्तर्गत प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पादित कराया जाना अनिवार्य होगा। आप अपने विद्यालय के उन सभी शिक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पादित कराने के लिये निर्दिष्ट कर दें जिन्हें प्रयोगात्मक परीक्षा का दायित्व सौंपा गया है। उन्हें निम्न शासनादेश व विनियमों के द्वारा की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में भी भली-भांति अवगत करा दें। साथ ही परिषद कार्यालय द्वारा समय-समय पर निर्गत परीक्षा संबंधी निर्देशों को भी संबंधित प्रभारी के संज्ञान में लायें।
“उत्तराखण्ड शासन, देहरादून की अधिसूचना संख्या 266/XXIV-4/2009 दिनांक 10-07-2009 के अध्याय-3 के प्रस्तर 96 के अनुसार परिषदीय परीक्षाओं के लिए शासकीय, अशासकीय संस्था के प्रधानाध्यापकों अथवा शिक्षक / कर्मचारी जिन्हें परिषदीय कार्य सौंपा जायेगा, वह उनकी सेवा का अंग माना जायेगा। सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में असमर्थता व्यक्त करने आनाकानी अथवा जानबूझकर कार्य न करने वाले कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।” प्रत्येक परीक्षक द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा निर्धारित केन्द्र पर ही सम्पन्न कराना अनिवार्य
है। परीक्षा केन्द्र पर स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा सम्पन्न करायी जाय। अतः आप अपनी संस्था के नियुक्त शिक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिये समय पर कार्यमुक्त करने में विलम्ब न करें ताकि प्रयोगात्मक परीक्षा समय पर सम्पन्न हो सके।
भवदीप्र
(सीमा जौनसारी) निदेशक / सभापति
माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड,

प्रेषकः
सचिव,
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर, नैनीताल।
सेवा में
समस्त प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या / प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका, शासकीय / अशासकीय / इण्टरमीडिएट कालेज / हाईस्कूल, उत्तराखण्ड।
पत्रांक
उ०वि०शि०प०/गो०-०6/15520-16720/2021-22 दिनांक- 28 जनवरी 2022
शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की हाईस्कूल एवं इण्टर परीक्षा के लिए प्रयोगात्मक परीक्षकों की
नियुक्ति विषयक।
विषयः
महोदय / महोदया,
उपर्युक्त विषयक वर्ष 2022 की इण्टर प्रयोगात्मक परीक्षा में आपके विद्यालय के जिन शिक्षकों की नियुक्ति प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए की जा रही है उनका विवरण आपको प्रेषित करते हुए आपसे अपेक्षा की जाती है कि समय से उन्हें परीक्षा केन्द्रों हेतु अवमुक्त कर दें तथा परीक्षकों को परिषद द्वारा पूर्व में प्रेषित निर्देशों / शासनादेशों से अवश्य अवगत करा दें, साथ ही आपका ध्यान निम्न बिन्दुओं पर आकृष्ट करते हुए अपेक्षित कार्यवाही करने की आशा की जाती है :
- हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा / आन्तरिक मूल्यांकन तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर विभिन्न विषयों के प्रयोगात्मक परीक्षाओं का अंक विभाजन पत्र एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पत्र आपको पूर्व प्रेषित किये जा चुके हैं। इन्हीं मानकों/निर्देशों के आधार पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न की जानी है। संबंधित अंक विभाजन पत्र तथा प्रयोगात्मक परीक्षा निर्देश पत्र से हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट स्तर पर प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने वाले विषयाध्यापकों को अनिवार्यतः अवगत करा देवें।
- हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 में विगत वर्ष की भाँति ओ०एम०आर० एवार्ड ब्लैक प्रयोग किया जायेगा।
- प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रयुक्त होने वाले प्रपत्रों के मुद्रित होने में यदि एवार्ड ब्लैक के स्थान पर ओ०एम०आर० संशोधन होने से छूट गया हो तो उसे ओ०एम०आर० पढ़ा जाय। 4. हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 फरवरी 2022 से 20 मार्च 2022 तक
आयोजित की जानी है।
- हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्बन्धित परीक्षार्थियों की विद्यालय स्तर पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं ली जानी है। अभ्यर्थियों को अशा प्रदान करते हुए प्रत्येक विषय के अलग-अलग ई०बी०-234 एवं ओ०एम०आर० शीट सावधानी पूर्वक तैयार कर सभी विषयों की ई०बी०-234, आई०बी०-88 एवं ओ०एम०आर० पृथक पृथक लिफाफे में सील करने के बाद एक बड़े लिफाफे में सील बन्द कर
(1) दिनांक 25 मार्च 2022 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी। (2) दिनांक 28 मार्च 2022 तक मुख्य शिक्षा अधिकारी। (3) दिनांक 31 मार्च 2022 तक परिषद कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।
- प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पादित करने के लिए सभी परीक्षकों को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचकर परीक्षा सम्पन्न कराना अनिवार्य होगा। इस तथ्य की जानकारी गम्भीरता पूर्वक अपने विद्यालय के नियुक्त सभी परीक्षकों को करा दी जाय।
- इण्टर प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पादित करने के 15 दिन के अन्दर परीक्षकों को केवल ई०बी० 234 की प्रथम प्रति अनुपस्थिति विदरण, एवं ओ०एम०आर० पर्ण (FOIL) को परिषद् कार्यालय के गोपनीय अनुभाग -06 को उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
ई०बी०- 234 की द्वितीय प्रति ओ०एम०आर० प्रतिपर्ण (COUNTER FOIL) तथा प्रयोगात्मक परीक्षा के प्रपत्र (बीजक, केन्द्र व्यवस्थापक प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्य विवरण तथा परीक्षक द्वारा दिया जाने वाला विवरण) उप प्रधान परीक्षक को भेजेंगे, उपप्रधान परीक्षक अपने सहायकों से प्राप्त ई०बी०-234 एवं ओ०एम०आर० प्रतिपर्ण में परीक्षार्थियों को दिये गये अंको का मिलान सावधानी पूर्वक कर, उनमें यदि कोई संशोधन हो तो उत्तका पूर्ण विवरण प्रपत्र “अ” पर अंकित कर अपनी आख्या सहित 30 मार्च 2022 तक परिषद् के गोपनीय अनुभाग-06 को उपलब्ध करायेंगे। गतवर्ष कतिपय उपप्रधान परीक्षकों ने समय का ध्यान न रखते हुए प्रयोगात्मक प्रपत्र भेजने में काफी विलम्ब कर दिया था। अतः इस वर्ष प्रपत्र भेजने में परीक्षक निर्धारित तिथि का निश्चित रूप से ध्यान रखें।
- सभी सहायक परीक्षक अपने पावना पारिश्रमिक व यात्रा भत्ता देयक उपप्रधान परीक्षक को भेजेंगे। इन देयकों में आवश्यक संशोधन के बाद उपप्रधान परीक्षक सभी देयकों को पंजीकृत डाक से (केवल देयक) परिषद कार्यालय के कोष अनुभाग को 01 जून 2022 तक उपलब्ध करायेंगे। उपप्रधान परीक्षक अपने और सहायक परीक्षकों के देयकों को भेजने में समय सीमा का निश्चित रूप से पालन करेंगे तथा उन्हें कोष अनुभाग को ही प्रेषित करेंगे। गोपनीय अनुभाग-06 को देयक कदापि न भेजे जाय।
Pls clik
नमाज पर छुट्टी का आदेश भाजपा का फैब्रिकेटेड झूठ – हरीश रावत

