अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। स्कूलों में फीस को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जो स्कूलों बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण करवा रहे हैं, वह अभिभावकों से मात्र ट्यूशन फीस लेंगे।
उन्होंने कहा कि 10 और 12 की कक्षाओं के भौतिक रुप से संचालन की शासन स्तर से अनुमति दी जा चुकी है। इन कक्षाओं के लिए भौतिक रुप से विद्यालय संचालन होने की तिथि से पूर्ण फीस तथा उससे पूर्व लाॅकडाउन की अवधि में मात्र ट्यूशन फीस ली जाएगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245