अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। शैक्षिक सत्र 2022-23 में छात्र नामांकन तथा प्रवेशोत्सव के सम्बन्ध में आदेश किये गए हैं। कोविड की वजह से छात्रों के विद्यालय प्रवेश पर विपरीत असर पड़ा है। लिहाजा शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने छात्रों के प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया कर लिए प्रत्येक विकासखण्ड में 95 अधिकारियों / प्रवक्ताओं को विकासखण्ड प्रभारी नामित किया है।
मूल आदेश
कोविड-19 के कारण विगत शैक्षिक सत्र में शैक्षणिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता रहा है जिस कारण शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के साथ-साथ छात्र नामांकन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। कतिपय बच्चे जो कि विद्यालय में नवीन प्रवेश हेतु अर्ह हो चुके हैं, उनका विद्यालयों में नामांकन किया जाना है तथा कई ऐसे बच्चे जो कोविड-19 के कारण बाहय प्रदेशों से घर वापस लौटे हैं व विद्यालयों में नामांकित नहीं हुए हैं अथवा कई बच्चों द्वारा कोविड-19 में विद्यालय बन्द होने के कारण अग्रिम कक्षाओं में प्रवेश नहीं लिया गया है. इन सभी बच्चों का विद्यालयों में नामांकन करवाया जाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।
महानिदेशालय के पत्रांक / अकादमिक तीन/8/1319-25/2022-23 / दिनांक 08 अप्रैल 2022 के द्वारा राजकीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन हेतु दिनांक 01 अप्रैल 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक प्रवेश पखवाड़ा तथा दिनांक 20 अप्रैल 2022 को प्रवेशोत्सव मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवधि में प्रत्येक विकासखण्ड में प्रारम्भिक व माध्यमिक स्तर पर सर्वाधिक नामांकन वृद्धि करने वाले एक-एक विद्यालय को रु० दस हजार की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। सभी जनपदीय व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी प्रत्येक विद्यालय तक यह सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित करेंगे।
इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण के लिए महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रत्येक विकासखण्ड हेतु निम्नवत् अधिकारियों / प्रवक्ताओं को विकासखण्ड प्रभारी नामित किया जाता है।
उक्त सभी नामित प्रभारी आवंटित विकासखण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं उपशिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर विकासखण्ड में प्रवेशोत्सव हेतु निर्धारित कार्यक्रम का क्रियान्वयन करवाना सुनिश्चित कराएगें तथा स्वयं भी दिनांक 20 अप्रैल 2022 को विकासखण्ड के किसी विद्यालय में उपस्थित होकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा विद्यालयों में संचालित मिशन कोशिश, प्रतिभादिवस एवं अन्य संचालित कार्यक्रमों का भी अनुश्रवण करेंगे व आख्या के साथ विद्यालयों के फोटोग्राफ भी संलग्न करेंगे।
दिनांक 20 अप्रैल 2022 को सभी शासकीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। इस दिन विद्यालय में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, माननीय मंत्री / सांसद / विधायकगण / पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत किया जायेगा।
सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी उनके जनपद के माननीय मंत्रीगण, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा अन्य सम्मानित प्रतिनिधियों से स्वयं सम्पर्क कर उन्हें किसी न किसी विद्यालय में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित करेंगे।
विकासखण्ड स्तर पर सर्वाधिक नामांकन वृद्धि करने वाले एक प्रारम्भिक व एक माध्यमिक विद्यालय के चयन के लिए सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी तथा विकासखण्ड प्रभारी प्रवेशोत्सव के एक सप्ताह के भीतर विद्यालयों का चयन कर सूची मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशालय अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को प्रेषित करेंगे।
नोडल अधिकारियों की भ्रमण हेतु राज्य स्तर से वाहनों की यथा सम्भव व्यवस्था की जा रही है तथापि जिन प्रभारियों को वाहन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है उन्हें यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता उनके कार्यालय से वहन किया जायेगा।
समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी विकासखण्डवार व कक्षावार नामांकन की सूचना प्रारम्भिक स्तर (कक्षा 1 से 8) के सम्बन्धित मण्डलीय अपर शिक्षा निदेशक (प्रा०शि०) व माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12) के सम्बन्धित मण्डलीय अपर शिक्षा निदेशक (मा० शिo) को पृथक-पृथक उपलब्ध करायेंगे व मण्डलीय अपर शिक्षा निदेशक मण्डल स्तर की संकलित सूचना निदेशालय अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड को उपलब्ध करायेंगे।
Pls clik
कुम्भ में एमआरआई (MRI) मशीन खरीद में भारी घोटाला-कांग्रेस
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245