अविकल उत्तराखंड
देहरादून। अप्रैल माह में मासिक परीक्षा कराए जाने को लेकर माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने सोमवार को फिर नया आदेश जारी किया है।
सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि- आपके जनपद के अन्तर्गत जिन माध्यमिक विद्यालयों में परिषदीय परीक्षाएं संचालित की गयी है उन विद्यालयों में माह अप्रैल, 2022 की मासिक परीक्षा जूनियर एवं माध्यमिक स्तर पर आयोजित न की जाये तथा अन्य समस्त विद्यालयों में मासिक परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार संचालित करना सुनिश्चित करें।
देखें मूल आदेश
प्रेषक
निदेशक,
माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड,
सेवा में
ननूरखेड़ा, देहरादून।
समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तराखण्ड।
महोदय,
विषय- माह अप्रैल, 2022 की मासिक परीक्षा के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयक निदेशालय के पत्र सं० / अकादमिक / 1525-34 / मा०परीक्षा / 2022-23 दिनांक 23 अप्रैल, 2022 के माध्यम से आपको शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु मासिक परीक्षा का शैक्षिक पंचांग प्रेषित किया गया है, इस सम्बन्ध में कतिपय जनपदों में माह अप्रैल, 2022 की मासिक परीक्षा के सम्बन्ध में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
उक्त के सम्बन्ध में आपको अवगत कराना है कि आपके जनपद के अन्तर्गत जिन माध्यमिक विद्यालयों में परिषदीय परीक्षाएं संचालित की गयी है उन विद्यालयों में माह अप्रैल, 2022 की मासिक परीक्षा जूनियर एवं माध्यमिक स्तर पर आयोजित न की जाये तथा अन्य समस्त विद्यालयों में मासिक परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार संचालित करना सुनिश्चित करें।
भवदीय
(रामकृष्ण उनियाल)
अपर निदेशक
माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड
Pls clik
जाबांज 278 जवान देश सेवा की शपथ ले सशस्त्र सीमा बल का हिस्सा बने
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245