विद्यालयों में स्टूडेंट्स को भोजन परोसते समय इन बातों का रखे ख्याल

राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने जारी किया पत्र

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने विद्यालयों में छात्र छात्राओं को किये जा रहे भोजन वितरण के समय बरती जा रही लापरवाही पर सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजा है। और कहा है कि भोजन माता जूट पहनकर भोजन वितरण न करें। साथ ही शिक्षक भी जूते पहनकर भोजन वितरण करने वाली जगह पर विचरण न करें।

विभागीय मूल पत्र की भाषा

उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यह संज्ञान में आ रहा है कि भोजनमाताओं द्वारा जूते / चप्पल पहन कर छात्र-छात्राओं को भोजन वितरण किया जा रहा है साथ ही कतिपय विद्यालयों में शिक्षकों / अन्य के द्वारा भी बच्चों के भोजन ग्रहण करने वाले स्थान पर जूते पहन कर ही विचरण किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है एवं संस्कारहीन भी है। इस प्रकार जूते / चप्पल / सैंडल पहन कर भोजन ग्रहण करने वाले स्थान पर विचरण करने से जूते / चप्पल से गंदगी भोजन की थाली में गिरने की प्रबल संभावना होती है।

इस संबंध में अपेक्षा है कि बच्चों को टाट-पटटी में पंक्तिबद्ध बैठाने के पश्चात भोजन वितरण का कार्य किया जाये। भोजनमाता हैडकवर / ग्लव्स पहनकर भोजन वितरण करेंगे एवं सैंडल, जूते, चप्पल पहनकर भोजन वितरण का कार्य कदापि नहीं करेंगे तथा किसी भी दशा में बच्चों के भोजन ग्रहण करने वाले स्थान पर जूते पहनकर तथा अनावश्यक चहल कदमी नहीं करेंगे।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि सभी विद्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी करें एवं समय समय पर निरीक्षण कर विद्यालयों में ऐसी स्थिति पाये जाने पर तत्काल कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *