अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दस वर्ष की लगातार सेवा के बाद सहायक अध्यापकों का लेवल 7 से लेवल 8 का चयन वेतनमान स्वीकृत किया गया है। मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने 163 सहायक अध्यापकों के स्वीकृत चयन वेतनमान की सूची जारी की है।
चयन वेतनमान स्वीकृत मूल आदेश
शासनादेश संख्या-150/XXIV – नवसृजित / 2019-09(04)/20/ दिनांक 06.09.2019 में निहित चयन
समिति की संस्तुति के आधार पर निम्नांकित सहायक अध्यापकों को उनके द्वारा स्नातक वेतनकम (वेतन बैण्ड 9300-34800 ग्रेड वेतन 4600 पुनरीक्षित वेतनमान 44900-142400 वेतन मैट्रिक्स में विद्यमान लेवल -07) में अविरल 10 वर्षों की सन्तोषजनक सेवा पूर्ण करने पर निम्न तालिकानुसार उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ-06 में उल्लिखित तिथि से चयन वेतनमान (वेतन बैन्ड 9300-34800 ग्रेड वेतन 4800 पुनरीक्षित वेतनमान 47600-151100 वेतन मैट्रिक्स में विद्यमान लेवल – 8 ) स्वीकृत किया जाता है।






Pls clik
ब्रेकिंग- अब सेवारत पति-पत्नी को मिलेगा मकान किराया भत्ता

