पुराने कलर कोड का आदेश निरस्त, अब इन इन रंगों का होगा इस्तेमाल
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।
विद्यालयों को आकर्षक स्वरूप दिये जाने हेतु समस्त राजकीय विद्यालयों (प्राथमिक / उच्च प्राथमिक / हाईस्कूल / इण्टर) का “कलर कोड” के सम्बन्ध में महानिदेशालय के 31 अगस्त, 2021 के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुये नया कलर कोड जारी किया गया है।

महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से जारी नये आदेश में कहा गया है कि जिन विद्यालयों में अभी रंग-रोगन की आवश्यकता नहीं है, उन्हें छोड़ते हुये शेष विद्यालयों में “कलर कोड” सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही निकट भविष्य में जब भी किसी भी विद्यालय भवन में रंग-रोगन किया जायेगा, उक्तानुसार “कलर कोड” सुनिश्चित किया जायेगा। विद्यालय का नाम काले रंग के अक्षरों में अंकित किया जायेगा। खण्ड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों द्वारा इसकी गहन समीक्षा करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जायेगी।
Pls clik…जब लता मंगेशकर ने गाया गढ़वाली गीत
…जब लता मंगेशकर ने गढ़वाली फ़िल्म रैबार में गाया गाना,देखिये वीडियो
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव केशव देसिराजू का निधन


