शिक्षा विभाग के सचिव मीनाक्षी सुंदरम का आदेश, अब फुल टाइम चलेंगी कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं
गैरोला बने चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। और शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम का 5 जनवरी के एक आदेश में कहा गया कि समस्त प्राथमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से पठन पाठन पूर्व निर्धारित समयाविधि के अनुसार शुरू करने को कहा गया है। हालांकि, कोरोना को देखते हुए दिल्ली में स्कूल, जिम ,सिनेमाहाल आदि बन्द हो रहे हैं। इधर, सचिव के 5 जनवरी के आदेश में ओवर राइटिंग से भी आदेश की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं।
देखें मूल आदेश
प्रेषक,
आर०मीनाक्षी सुन्दरम सचिव,
सेवा में,
जनवरी
उत्तराखण्ड शासन।
महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड
देहरादून।
माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-5
देहरादूनः दिनांक: 05 दिसम्बर, 2022
विषय:
कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य में संचालित समस्त प्राथमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) में भौतिक रूप से पठन-पाठन पूर्व निर्धारित समयावधि के अनुसार प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक अकादमिक (04) / 9312 / विद्यालय संचालन / 2021-22 दिनांक 27 नवम्बर, 2021 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमें शासनादेश संख्या 625 / XXIV-A-1 / 2021-14/ 2021 दिनांक 18 सितम्बर, 2021 में उल्लिखित प्रस्तर-17 के अनुसार राज्य में संचालित समस्त प्रारम्भिक स्तर के शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 01 से 05 तक की कक्षाओं को तीन घण्टे के स्थान पर पठन-पाठन / शिक्षण कार्य को पूर्व निर्धारित समयावधि अनुसार संचालित किये जाने का अनुरोध किया गया है।
उक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड के प्रस्ताव के दृष्टिगत सम्यक् विचारोपरान्त छात्रहित को देखते हुये राज्य में संचालित समस्त प्रारम्भिक स्तर के शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 01 से 05 तक की कक्षाओं में पठन-पाठन / शिक्षण कार्य को तीन घण्टे के स्थान पर पूर्व की भाँति निर्धारित समयावधि के अनुसार संचालित किया जायेगा।
शासनादेश संख्या 625 / XXIV – A – 1 / 2021-14 / 2021 दिनांक 18 सितम्बर, 2021 की शेष शर्ते यथावत रहेंगी। उक्त उल्लिखित शासनादेश को इस सीमा तक संशोधित समझा जाये।
भवदीय,
(आर०मीनाक्षी सुन्दरम)
शासन ने गैरोला को सौंपी इस जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी, देखें आदेश
उत्तराखण्ड शासन
माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-2 संख्या- 30 / XXIV-2/2022-12(07)/2000 T.C देहरादून दिनांक 05 जनवरी, 2022
कार्यालय आदेश
एतद्द्द्वारा तात्कालिक प्रभाव से विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रशासनिक संवर्ग में कार्यरत श्री कुलदीप गैरोला, संयुक्त शिक्षा निदेशक के पदस्थापना / स्थानान्तरण आदेश संख्या 1072 / XXIV -2/2021-12 (07) / 2009 T.C दिनांक 15.12.2021 द्वारा प्राचार्य, डायट, अल्मोड़ा के पद पर की गयी पदस्थापना को संशोधित करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी, चमोली के पद पर तैनात किया जाता है।
2 उपर्युक्त पदस्थापना / तैनाती के सम्बन्ध में यह भी आदेशित किया जाता है कि:
- उक्त अधिकारी अपने नवीन तैनाती स्थान पर तत्काल बिना अपने प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे।
ii. यदि उक्त अधिकारियों द्वारा अपने नवीनतम तैनाती स्थल पर निर्धारित समय के भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है, तो वह अपने वर्तमान तैनाती स्थल से स्वतः ही कार्यमुक्त समझा जायेगा तथा उसका वेतन उसके पूर्व तैनाती स्थान से कदापि आहरित नहीं किया जायेगा। भविष्य में इस सम्बन्ध में प्रस्तुत बाध्य प्रतीक्षा अवकाश की स्वीकृति प्रदान नहीं की जायेगी। iii. उक्त स्थानान्तरण के परिप्रेक्ष्य में स्थानान्तरण भत्ता नियमानुसार देय होगा। iv. उपर्युक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
(आर० मीनाक्षी सुन्दरम)
Pls clik
मुख्य सूचना आयुक्त पुनेठा ने ली शपथ
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245