शिक्षा विभाग का नया आदेश- विज्ञान विषय को अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से पढ़ाया जाय
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। सरकारी स्कूलों में कक्षा 3 से 12वीं तक विज्ञान विषय की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से किये जाने पर कठिनाई पैदा हो रही है। लिहाजा,22 जून की विभागीय बैठक के बाद अब यह निर्णय लिया गया है कि विज्ञान विषय की पढ़ाई अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से कराई जाए। इस बाबत विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर भगत ने सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों को पत्र भेज विज्ञान विषय की पढ़ाई हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों से कराए जाने को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि 2017में शिक्षा विभाग ने विज्ञान विषय की।पढाई अंग्रेजी माध्यम से कराए जाने का फैसला किया था।
देखें मूल आदेश
विषय :कक्षा 3 से 12 तक विज्ञान विषय के पठन-पाठन के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि वर्तमान में शासनादेश सं. 403/XXIV(1) नवसृजित / 2017 / 34 / 2010 TC दिनांक 23 अगस्त, 2017 के द्वारा कक्षा 3 से कमोत्तर रूप से अंग्रेजी माध्यम से विज्ञान विषय का अध्यापन कराये जाने का प्राविधान है। इस सम्बन्ध में विभिन्न स्तर से प्राप्त फीडबैक से ज्ञात हुआ है कि विज्ञान विषय को अग्रेंजी माध्यम से पठन-पाठन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है।
दिनांक 22 जून, 2022 की विभागीय समीक्षा बैठक में विज्ञान विषय को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन कराये जाने से हो रही कठिनाई पर व्यापक विचार-विमर्श के उपरान्त निर्णय लिया गया है कि शासन की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञान विषय को अंग्रेजी व हिन्दी दोनों माध्यमों से अध्यापन कराया जाय।
अतः निर्देशित किया जाता हैं कि विद्यालय / छात्र सम्प्राप्ति स्तर को देखते हुए विज्ञान विषय को अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम में अध्यापन कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें एवं कृत कार्यवाही से महानिदेशालय को भी अवगत कराने का कष्ट करें।
Pls clik
ई-मार्केट प्लेस जेम पोर्टल से सामग्री खरीद के लिए नोडल अधिकारी नामित
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245