अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कक्षा 5 तक के स्कूल 21 सितम्बर से खुलेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को 21 सितम्बर से खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण कम होने से स्थिति सामान्य हुई है। ऐसे में सरकारी व गैर सरकारी प्राइमरी कक्षाओं को offline खोलने का फैसला सीएम से सलाह के बाद किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं तो उन पर कोई दबाव नहीं रहेगा। ऑनलाइन मोड में क्लास चलती रहेंगी। शिक्षा मंत्री ने जारी वीडियो में बहुत दिनों बाद स्कूल खोलने का फैसला किया गया है, वे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
देखें वीडियो
प्रदेश में प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को आगामी 21 सितम्बर 2021 से खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। pic.twitter.com/trUgHdJvlS
— Arvind Pandey (@TheArvindPandey) September 17, 2021
Pls clik
राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव अक्टूबर में
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245