विधानसभा सत्र ताजा अपडेट- सितम्बर माह से मिलेगा बढ़ा हुआ 11% महँगाई भत्ता
कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को।
जुलाई एवं अगस्त का मिलेगा एरियर।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2021 के चयन के की कार्यवाहिमें आवश्यक संशोधन करते हुए निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि 13 जुलाई 20 में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राज्य के उत्कृष्ट शिक्षकों को दिये जाने वाले शैलेश मटियानी राज्य पुरुस्कार हेतु निर्धारण के अनुसार चयन की कार्यवाही सम्पन्न किये जाने के लिए निर्धारित कार्यक्रम प्रेषित किया गया था।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत उपलब्धियों के आधार पर मानको के परीक्षण हेतु संस्था में जाकर भौतिक सत्यापन कराकर एस०एम०सी०, अभिभावक संघ, शिक्षक, छात्र, बी०आर०सी० सी०आर०सी०, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित शिक्षक से जानकारी प्राप्त कर नवीन निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
बिना स्थलीय निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के आवेदन पत्रों को किसी भी दशा में अग्रसारित न किया जाय।
1. प्रकरणों को प्रख्यापित शासनादेशों के अनुरूप ही प्रेषित करें।
2. जनपदों द्वारा प्रकरण निर्धारित प्रारूप पर ही प्रस्तुत करें।
3. अनर्ह प्रकरणों को कदापि न भेजें।
4. आवेदन पत्र के साथ प्रमाणित प्रमाण पत्रों को ही संलग्न करें अनावश्क पत्रजात न जोड़े। 5. भौतिक सत्यापन हेतु स्थलीय निरीक्षण आवश्यक रूप से करें तथा मण्डलीय समिति द्वारा भौतिक सत्यापन आख्या अनिवार्य रूप से भेजी जाय।
7. विगत वर्षों में संज्ञान में आया है कि कतिपय जनपदों से एकल प्रकरण प्राप्त हुए है, जो कि उक्त पुरस्कार के उचित प्रचार प्रसार न होना प्रदर्शित करता है तथा इन प्रकरणों में प्रतिस्पर्धा का अभाव प्रतीत होता है।
8. समिति द्वारा प्रकरणों की भली भाँति जांच कर यह प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा कि उनके द्वारा प्रकरणों की भली भाँति जाँच कर ली गई है।
राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा 28 प्रतिशत डीए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की फ्रिज डीए बहाल करने की घोषणा
1लाख 60 हजार राज्य कर्मचारी और 1 लाख 50 हजार पेंशनर होंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सदन में राज्य कर्मचारियों के फ्रीज किये गये महंगाई भत्ते को बहाल करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 प्रतिशत डीए वृद्धि से अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को कुल 28 प्रतिशत डीए मिलेगा। सितम्बर माह के वेतन में बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। जबकि जुलाई व अगस्त माह का एरियर दिया जाएगा। इससे प्रदेश के लगभग 1 लाख 60 हजार कर्मचारी और 1 लाख 50 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे।
पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे पर गम्भीरता व संवेदनशीलता से कर रहे विचार
इसके लिए पहले से गठित है मंत्रिमण्डल उपसमिति
पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर पहले ही मंत्रिमण्डल उपसमिति बनी हुई है। हम इस पर पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता से विचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा पुलिसकर्मी दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते हैं। राज्य सरकार, राज्य और पुलिस विभाग के हित में हर जरूरी निर्णय लेगी।
Pls clik
एसटीएफ ने तेरह साल से फरार इनामी बदमाश को पानीपत में दबोचा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245