टैबलेट खरीदने के लिए अब सीधे 10वीं-12वीं के छात्रों के खाते में आएगा पैसा, शिक्षा विभाग ने स्कूलों से मांग ब्योरा टैबलेट खरीदने के लिए अब सीधे छात्रों के खाते में आएगा पैसा, शिक्षा विभाग ने स्कूलों से मांगी बैंक डिटेल
प्रेषक, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा, देहरादून। सेवा में, समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड। पत्रांक : विज्ञप्ति /21192 / ई-टैबलेट / 2021-22 दिनांक 20 दिसम्बर 2021 विषय : माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा संख्या 378 / 2021 के अनुपालन में छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क मोबाईल टैबलेट क्रय किये जाने हेतु प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (D.B.T) के माध्यम से धनराशि लाभार्थियों को हस्तान्तरित किये जाने विषयक। महोदय, उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा संख्या 378 / 2021 द्वारा राज्य के राजकीय विद्यालयों में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क मोबाईल टैबलेट प्रदान किया जायेगा” का अनुपालन कराया जाना है। उक्त के आलोक में छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण ( D.B.T) के माध्यम से धनराशि हस्तान्तरित किया जाना प्रस्तावित है। अतः संलग्न निर्धारित प्रारूप पर जनपद स्तरीय संकलित सूचना तत्काल ई-मेल (uksecedu@gmail.com) तथा समूह Whatsapp पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। संलग्न यथोपरि। भवदीय (बंशीधर तिवारी) महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड
Pls clik
समाज को दिशा देने वाले का सम्मान, पूरे समाज का सम्मान: मुख्यमंत्री धामी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245