1 से 14 सितम्बर तक प्रवेश पखवाड़ा व 15 सितम्बर को फ्रेशर्स स्टूडेंट्स का किया जाएगा स्वागत
शिक्षा सचिव राधिका झा ने स्वागतोत्सव के दिए निर्देश
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कोविड।की दूसरी लहर के बाद खुल रहे सरकारी विद्यालयों में 14 सितम्बर तक प्रवेश पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके अलावा 15 सितम्बर से विद्यालय आने वाले नये स्टूडेंट्स के लिए स्वागत उत्सव मनाया जाएगा।

कोविड कर्फ्यू में लंबे समय तक घर में रहने बाद स्टूडेंट्स की विद्यालयों के प्रति रुचि जगाने के लिए प्रवेश पखवाड़ा व स्वागतोत्सव मनाने का फैसला लिय्या गया है।

शिक्षा सचिव राधिका झा के पत्र की मूल भाषा
कोविड़-19 महामारी की द्वितीय लहर के उपरान्त विद्यालयों का भौतिक रूप से संचालन प्रारम्भ किया गया है। विद्यालयों के प्रति छात्र छात्राओं की रूचि को जागृत करने तथा विद्यालय में उनकी उपस्थिति / प्रवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्यक् विचारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि अटल उत्कृष्ट, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों सहित अन्य समस्त शासकीय विद्यालयों में दिनांक 01.09.2021 से 14.09.2021 तक प्रवेश पखवाड़ा एवं 15.09.2021 को नवप्रवेशित बच्चों के लिए स्वागतोत्सव मनाया जाय।
उक्त के निर्णय के क्रियान्वयन हेतु अविलम्ब आवश्यक अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
Pls clik
ब्रेकिंग- उत्तराखंड टीईटी की परीक्षा नवंबर में
ब्रेकिंग- सरकारी स्कूलों में रंगरोगन अब इस हिसाब से होगा, आदेश देखें


