विधानसभा चुनाव की आचार संहित से ठीक पहले स्थानांतरित शिक्षकों को बड़ी राहत, देखें आदेश
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। विधानसभा चुनाव की आचार संहित लागू होने से ठीक पहले माध्यमिक शिक्षा में धारा 27 के अंतर्गत हुए एलटी शिक्षकों को एक सप्ताह के अंदर कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा 6 और 7 जनवरी को धारा 27 के तहत कई एलटी शिक्षकों के स्थानांतरण किए गए थे, लेकिन आठ जनवरी को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण कई शिक्षक कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण नही ंकर पाए थे। अब विभाग ने ऐसे शिक्षकों को एक सप्ताह के अंदर कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
मूल आदेश, देखें
कार्यालय:- मण्डलीय अपर निदेशक (मा०शि०) गढ़वाल मण्डल पौडी । आदेश संख्या/ सेवा0अराज० / 82/ / धारा-27 स्था0 / 2021-22 दिनांक 23 मार्च 2022 कार्यालय ज्ञाप
उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिये वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम 2017 की धारा 27 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या / 80 / XXIV-B-1/2022-13 (05)/2021 दिनांक 06 जनवरी 2022, महानिदेशालय के पत्रांक / सेवा०प्रशा0 / 10054/(1) / (04)/2021-22 दिनांक 07 जनवरी 2022 एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक / सेवायें-2 / 23752 / धारा-27 / 2021-22 दिनांक 07 जनवरी 2022 द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के आदेश संख्या / 666 / सेवा0अराज० / धारा-27 स्था० / 2021-22 दिनांक 07 जनवरी 2022, आदेश संख्या / 667 / सेवा0अराज० / धारा 27 स्था0 / 2021-22 दिनांक 07 जनवरी 2022 के द्वारा गढ़वाल मण्डलान्तर्गत स०अ०एल०टी० में कार्यरत अध्यापकों के स्थानान्तरण आदेश निर्गत किये गये थे जिसमें स्थानान्तरित अध्यापकों को एक सप्ताह के अन्तर्गत स्थानान्तरित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किये जाने के निर्देश दिये गये थे किन्तु दिनांक 08 जनवरी 2022 के अपराह्न 03:30 बजे से राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण कतिपय अध्यापक / अध्यापिकायें कार्यभार मुक्त एवं कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाये।
अतः उक्त के दृष्टिगत सम्बन्धित स्थानान्तरित अध्यापकों को कार्यभार मुक्त एवं कार्यभार ग्रहण करने हेतु इस आदेश निर्गत होने की तिथि से एक सप्ताह की समयवृद्धि प्रदान की जाती है।
भवदीय
(महावीर सिंह बिष्ट) मण्डलीय अपर निदेशक (मा.शि.) गढवाल मण्डल पौड़ी।
Pls clik
धामी कैबिनेट- दो पूर्व सीएम का दिखा असर
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245