अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। शिक्षा विभाग में तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारी और कर्मचारी हटेंगे। इसका ब्योरा तलब किया गया है। और इस बाबत तथ्य एकत्रित करने के लिए प्रारूप जारी किया गया है। और जानकारी शासन को उपलब्ध कराने कप कहा है।

/92/2022-23 दिनांक : 03 दिसम्बर, 2022
महोदय,
विषय :- 16883-94 लम्बे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों / कार्मिकों को अन्यत्र स्थानांतरित कर तैनात किये जाने के संबंध में।
उपर्युक्त विषयक कृपया शासन के पत्र सं0- पत्र सं0- BES1- MISC/ 25.1/114/2022 – XXIV -A-1 दिनांक 23-11-2022 के साथ संलग्न मा० मंत्री, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड सरकार के पत्रांक- 4879 / मंत्री / VIP / उ०शि० / वि०शि० / 2022-23 दिनांक 16-11-2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा विभागान्तर्गत लम्बे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों / कार्मिकों को अन्यत्र स्थानों पर तैनात किये जाने हेतु सुस्पष्ट प्रस्ताव / आख्या अविलम्ब शासन को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अतः कृपया अपने अधीनस्थ कार्यालय / विद्यालयों में 03 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर
तैनात अधिकारियों / कार्मिकों की सूचना निम्न प्रारूप पर तत्काल निदेशालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद
वर्षों से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियांे और कर्मचारियों का ब्योरा तलब किया है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245