श्रुति शर्मा को पहला , अंकिता अग्रवाल को दूसरा व गामिनी सिंगला को तीसरा स्थान मिला
अविकल उत्तराखंड/एजेंसी
दिल्ली। पिथौरागढ़ की डॉ दीक्षा जोशी ने IAS 2021 एग्जाम में 19वीं रैंक हासिल की है। दीक्षा के पिता सुरेश जोशी भाजपा के प्रवक्ता है।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। यूपीएससी 2021 टॉपर्स लिस्ट के अनुसार पहले तीन स्थानों पर महिला उम्मीदवार है। श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) को पहला स्थान मिला है। अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497) को दूसरा स्थान, गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519) को तीसरा स्थान, ऐश्वर्या वर्मा (रोल नंबर 5401266) को चौथा स्थान और उत्कर्ष द्विवेदी (रोल नंबर 0804881) को पांचवां स्थान मिला है।
श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497) गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519) ऐश्वर्या वर्मा (रोल नंबर 5401266) उत्कर्ष द्विवेदी (रोल नंबर 0804881) यक्ष चौधरी (रोल नंबर 0834409) सम्यक एस जैन (रोल नंबर 0886777) इशिता राठी (रोल नंबर 0801479) प्रीतम कुमार (रोल नंबर 1118762) हरकीरत सिंह रंधावा (रोल नंबर 0839316) शुभंकर प्रत्यूष पाठक (रोल नंबर 0839316) यथार्थ शेखर (रोल नंबर 0859275) प्रियम्वदा अशोक महाद्यालयकर (रोल नंबर 0511100) अभिनव जे जैन (रोल नंबर 0840534) सी यशवंतकुमार रेड्डी (रोल नंबर 7600782) अंशु प्रिया (रोल नंबर 0849748) महक जैन (रोल नंबर 6400929) रवि कुमार सिहाग (रोल नंबर 6624586) दीक्षा जोशी (रोल नंबर 8500663) अर्पित चौहान (रोल नंबर 0854091)
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 की अधिसूचना 4 मार्च 2021 को जारी की थी। आखिरी तारीख 24 मार्च तक आवेदन के बाद प्रारंभिक परीक्षा 27 जून को हुई थी और नतीजे 29 अक्टूबर को घोषित किए गए। फिर मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 को आयोजित की गयी और परिणामों की घोषणा 17 मई को हुई थी। इसके बाद व्यक्तित्व परीक्षण चरण 5 अप्रैल से 26 मई 2022 तक आयोजित किया गया था।
Pls clik
तिलाड़ीसेरा : रवांई ढंडक का चश्मदीद गवाह
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245