शिक्षा विभाग ने जारी किया राज्य के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2022 की छुट्टियों का कैलेंडर

निदेशक,
प्राथमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड
सेवा में
देहरादून।
जिला शिक्षा अधिकारी,
प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड ।
पत्रांक: विविध (08) / 10550-54 / अव.तालिका / 2021-22 दिनांक: 18 दिसम्बर, 2021 विषयः राज्य के प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु वर्ष 2022 की अवकाश तालिका के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक उत्तराखण्ड शासन सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र संख्या 823 /xxiv (15)G/21-74(सा० ) / 2016 दिनांक 02 दिसम्बर, 2021 के क्रम में राज्य के प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु ग्रीष्मकालीन / शीतकालीन अवकाश के साथ अन्य अवकाश हेतु वर्ष 2022 की अवकाश तालिका तैयार की गई है। वर्ष 2022 की अवकाश तालिका में निर्धारित माहवार कुल कार्य दिवसों का आवंटन किया गया है।
अतः संलग्न अवकाश तालिका इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि प्रत्येक विद्यालय कार्य दिवसों में विधिवत शैक्षणिक गतिविधियों के साथ पाठ्य सहगामी गतिविधियां भी सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
भवदीय
(रामकृष्ण उनियाल)
“” निदेशक,
प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड ।
पृ०सं० विविध (08)/10550-54 / अव. तालिका / 2021-22 दिनांकः उक्तवत् ।
प्रतिलिपि-निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड शासन। 2. महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड।
अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमॉऊ मण्डल नैनीताल / गढ़वाल मण्डल पौड़ी। 4. उप शिक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड को जिला शिक्षा अधिकारी प्रा०शि० के माध्यम से।
(रामकृष्ण उनियाल )
निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड ।


Pls clik
कई पुलिस अफसर के तबादले, नयी तैनाती, देखें सूची

Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245