
विषय-
महोदय,
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड शाखा- गढ़वाल मण्डल के मण्डलीय अधिवेशन के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक डा० सोहन सिंह नाजिला, प्रान्तीय महामंत्री, राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड के पत्र सं0-102 / रा.शि.संघ / 2022-23 दिनांक 11 दिसम्बर 2022 के द्वारा अवगत कराया गया है कि राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड जनपद शाखा हि गढ़वाल द्वारा अपने पत्रांक 215 / रा०शि०संघ / 2022-23 दिनांक 30.11.2022 के द्वारा मण्ीय मंत्री राजकीय शिक्षक संघ, शाखा-गढ़वाल मण्डल के माध्यम से सभी स्तर का सदर ता गुल्क विधिवत जमा करने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है जबकि वर्ष 2021-2: ए 2022-23 का प्रान्तीय अंशदान दिनांक 11.12.2022 तक अप्राप्त है ।
इनके द्वारा यह अव कराया गया है कि वर्ष 2021-22 की सदस्यता के सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी (म गढ़वाल के पत्र 3561-62 दिनांक 21 जुलाई 2022 द्वारा जनपद शाखा पौड़ी गढ़वा, ध्यक्ष/मंत्री को सदस्यता जमा करने हेतु सूचित किया गया था। इनके द्वारा यह भी कराया गया है कि जनपद मंत्री पौड़ी द्वारा शिक्षकों से संकलित किया गया सदस्यत रोके जाने के कारण शिक्षकों की नियमित सदस्यता वाचित हो चुकी है।
उक्त के सम्बन्ध में अवगत कि आपके पत्र सं0 198 दिनांक 07.12.22 द्वारा गढ़वाल मण्डल के सभी सात जनप प्रपित सभी स्तरों का सदस्य शुल्क जमा किये जाने के प्रमाण पत्र अधोहस्तादारी कार्या उपलब्ध कराये गये हैं जिसमें जनपद शाखा पौड़ी गढ़वाल के पत्रांक 215 / रा०शि०सं22-23 दिनांक 30.11.2022 के द्वारा सभी स्तर का सदस्यता शुल्क विधिवत जमा माण पत्र भी संलग्न किया गया है।
अतः अवगत कष्ट करें कि क्या जनपद शाखा पौड़ी गढ़वाल द्वारा वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 क जीय अंशदान जमा किया गया है अथवा नहीं। यदि जनपद शाखा – पौड़ी गढ़वाल तोय अंशदान अद्यतन जमा नहीं किया गया है तो आपके द्वारा अपने पत्र सं0 196 07.12.22 में संलग्न जनपद शाखा पौड़ी का झूठा प्रमाण पत्र कि जनपद शाखा पौडी “सभी स्तर का सदस्यता शुल्क विधिवत जमा कर दिया गया है” उपलब्ध करा कारण मण्डलीय अधिवेशन को क्यों न स्थगित कर दिया जाय और यदि जनपद शाख पड़ी द्वारा प्रांतीय अंशदान जमा कर दिया गया है तो उसकी सूचना मय साक्ष्यों सहित चल अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
भवदीय
(महावीर सिंह विष्ट)
मण्डलीय अपर निदेशक (मा०शि०) गढ़वाल मण्डल, पौड़ी।

