देखें आदेश
प्रेषक,रविनाथ रामन,सचिव,उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
निदेशक,माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-1
विषयः राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के दृष्टिगत तात्कालिक व्यवस्था के अन्तर्गत गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के सम्बन्ध में।
महोदय,उपर्युक्त विषयक कृपया अपने पत्र संख्या- सेवाएं-2 / अराज. / 21843 / गेस्ट टीचर / 2022-23, दिनांक 16.11.2022 का सन्दर्भ करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि शासनादेश संख्या: 1023/XXIV-नवसृजित / 2018-32 (01)/2013TC-V, दिनांक 22.11.2018 द्वारा निर्धारित गेस्ट टीचर के पदों के कुल 5034 पदों के सापेक्ष वर्तमान में 4105 पदों पर गेस्ट टीचर कार्यरत हैं तथा 929 पद रिक्त हैं तत्क्रम में उक्त रिक्त पदों पर गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों के गेस्ट टीचरों की नियुक्ति / तैनाती किए जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने का का अनुरोध किया गया है।
2- उपरोक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासनादेश संख्या: 1023/XXIV – नवसृजित / 2018-32 (01)/2013TC-V, दिनांक 22.11.2018 द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कुल 5034 रिक्त पदों पर गेस्ट टीचर की नियुक्ति / तैनाती किए जाने हेतु प्रदान की गई पूर्व अनुमति के क्रम में 5034 पदों में से वर्तमान में रिक्त 929 पदों पर गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों में गेस्ट टीचर की नियुक्ति / तैनाती उपरोक्त वर्णित शासनादेश दिनांक 22.11.2018 द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं मानदेय तथा शासनादेश संo 1530 दिनांक 26 अगस्त, 2021 द्वारा पुनरीक्षित मानदेय रू० 25000/- के अनुसार किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।
भवदीय,
Signed by Raman Ravinath
(रविनाथ रामन)
Date: 02-12-2022 22:50:16, सचिव


