पेंशन प्रकरण लंबित होने पर की जाएगी अनुशासनात्क कार्रवाई-तिवारी
31 जनवरी को रिटायर होने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का फरवरी तक कर दें निस्तारण
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 31 जनवरी 2023 को रिटायर होने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के पेंशन और अन्य देयकों के भुगतान संबंधी प्रकरणों का फरवरी के अंतिम सप्ताह तक निस्तारण कर इस आशय का प्रमाण पत्र डीजी कार्यालय को भेजें
उन्होंने कहा कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के पेंशन और अन्य देयकों संबंधित प्रकरण लंबित होने पर अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्क करर्रवाई की जाएगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245