दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य बर्त्वाल को मानद डॉक्टरेट उपाधि दी गयी

अमेरिका की मेरिलेंड यूनिवर्सिटी ने प्रदान की डॉक्टरेट की उपाधि

अविकल उत्तराखण्ड

नई दिल्ली। दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश बर्त्वाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। रविवार को इंडिया हैबिटेट वर्ल्ड सेंटर में विगत 32 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों एवं विशेष रूप से कोविड समय में विभिन्न मंचो से शिक्षा के विस्तार एवं निरन्तरता बनाये रखने के लिये मानद उपाधि दी गयी।

मेरिलेंड यूनिवर्सिटी USA के सीनेटर्स एवं भारत में यूनिवर्सिटी कार्यकारिणी के सदस्यों, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव की उपस्थिति में PhD की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

इससे पहले प्रधानाचार्य दिनेश बर्त्वाल को द CBSE राष्ट्रीय पुरस्कार, सी॰वी॰ रमण शिक्षा सम्मान, डॉक्टर प्रणव मुखर्जी प्रिन्सिपल अवॉर्ड, ग्लोबल प्रिन्सिपल अवॉर्ड, यूथ आइकॉन राष्ट्रीय पुरस्कार के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों के भी सम्मानित किया गया है।


बर्त्वाल ने कहा कि अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आप सबका आभारी हूँ । विश्वास करता हूँ कि आप सबका प्यार व मार्गदर्शन सदैव मुझे मिलता रहेगा।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *