अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। लोक सेवा आयोग ने जीव विज्ञान प्रवक्ता पद के चयनित 202 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
चयन परिणाम
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य शाखा तथा महिला शाखा) परीक्षा – 2018 के अंतर्गत प्रवक्ता जीव विज्ञान (सामान्य शाखा) का अन्तिम चयन परिणाम दिनांक 19 मार्च, 2020 को घोषित करते हुए सामान्य श्रेणी के 02 पदों को रिट याचिका संख्या – 1415 (एस०/एस0) ऑफ 2019, राजीव पाण्डेय बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य एवं 1416 (एस0 / एस0) ऑफ 2019, शोभा जोशी बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य के अधीन आस्थगित रखा गया था । मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा रिट याचिका संख्या – 1415 / 1416 (एस0 / एस0) ऑफ 2019 में पारित निर्णय दिनांक 23.09.2022 के आलोक में दिनांक 13.01.2023 को सम्पन्न साक्षात्कार परीक्षा के उपरांत प्रवक्ता जीव विज्ञान (सामान्य शाखा) के उक्त आस्थगित रखे गये 02 पद पर प्रवीणता / योग्यता क्रम में निम्नलिखित अभ्यर्थी को चयन हेतु उपयुक्त पाया गया है:- recruitment

प्रश्नगत् परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंक तथा कट ऑफ मार्क्स के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।
Sd/-
(गिरधारी सिंह रावत) सचिव

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य शाखा तथा महिला शाखा) परीक्षा-2018
के अंतर्गत प्रवक्ता जीव विज्ञान (सामान्य शाखा) का अन्तिम चयन परिणाम दिनांक 19 मार्च, 2020 को घोषित करते
हुए सामान्य श्रेणी के 02 पदों को रिट याचिका संख्या – 1415 (एस० / एस0) ऑफ 2019, राजीव पाण्डेय बनाम
उत्तराखण्ड राज्य व अन्य एवं 1416 (एस० / एस0) ऑफ 2019, शोभा जोशी बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य के
अधीन आस्थगित रखा गया था, जिस कारण से तत्समय रिट याचिका संख्या – 1415 / 1416 (एस० / एस० ) ऑफ
2019, मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल में लंबित होने के कारण प्रश्नगत परीक्षा के चयन परिणाम में कट
ऑफ मार्क्स का प्रकाशन नहीं किया गया था । मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के निर्णय दिनांक 23.09.
2022 द्वारा रिट याचिका संख्या – 1415 / 1416 (एस0 / एस० ) को निस्तारित किये जाने के क्रम में की गयी कार्यवाही
के उपरांत उक्त परीक्षा के चयन परिणाम हेतु कट ऑफ मार्क्स निम्नवत् है:
-नोटः- साक्षात्कार हेतु अधिकतम पूर्णांक (Maximum Marks) 100, उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति, उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति हेतु न्यूनतम अर्हक अंक 35, उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 40 तथा अनारक्षित श्रेणी हेतु 45 अंक हैं।
Sd/-
(गिरधारी सिंह रावत ) सचिव
साक्षात्कार प्राप्तांक सूची
उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य शाखा तथा महिला शाखा) परीक्षा – 2018 के अंतर्गत प्रवक्ता जीव विज्ञान (सामान्य शाखा) का अन्तिम चयन परिणाम दिनांक 19 मार्च, 2020 को घोषित करते हुए सामान्य श्रेणी के 02 पदों को रिट याचिका संख्या-1415 (एस० / एस0) ऑफ 2019, राजीव पाण्डेय बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य एवं 1416 (एस0 / एस0) ऑफ 2019, शोभा जोशी बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य के अधीन आस्थगित रखा गया था, जिस कारण से तत्समय रिट याचिका संख्या – 1415 / 1416 (एस0 / एस0) ऑफ 2019, मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल में लंबित होने के कारण प्रश्नगत परीक्षा के साक्षात्कार में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का प्रकाशन नहीं किया गया था । मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के निर्णय दिनांक 23.09.2022 द्वारा रिट याचिका संख्या-1415 / 1416 (एस0 / एस० ) को निस्तारित किये जाने के क्रम में की गयी कार्यवाही के उपरांत उक्त परीक्षा के साक्षात्कार में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंक निम्नवत् है:-
प्रवक्ता जीव विज्ञान (सामान्य शाखा)






उपर्युक्त प्रवीणता सूची में रिट याचिका संख्या – 1415 ( एस / एस ) 2019 राजीव कुमार पाण्डेय एवं रिट याचिका संख्या-1416 ( एस / एस ) 2019 शोभा जोशी में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 23.09. 2022 के आलोक में आयोजित साक्षात्कार परीक्षा दिनांक 13.01.2023 के आधार पर उक्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों को सम्मिलित किया गया है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245