एसजीआरआर फ्रेशर पार्टी – शुभम
मिस्टर फ्रेशर व साक्षी मिस फ्रेशर बने


देवांशु चमोली, पलक डिमरी, प्रणव कुमार झा व अहाना चैहान ने बिखेरी चमक
रेशू राठोर की शायरी ने छात्र जीवन व लक्ष्यों को याद रखने की झलक दिखलाई

अविकल उत्तराखण्ड


देहरादून। श्री गुरु राम राय काॅलेज आॅफ पैरामैडिकल साइंसेज़ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। सीनियर्स ने जूनियर्स का जोरदार स्वागत किया। गीत संगीत व मस्ती भरी माहौल का नए सत्र के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। गीत संगीत का सुरूर देर शाम तक जारी रहा।


कार्यक्रम का शुभारंभ एसजीआरआर काॅलेज आॅफ पैरामैडिकल की प्राचार्य डाॅ मालविका सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पैरामैडिकल काॅलेज के 2021 बैच ने 2022 बैच को फ्रेशर पार्टी दी। छात्रा अंजलि शर्मा ने सरस्रवती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। डाॅ मालविका सिंह ने अपने सम्बोधन में नए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। उन्हांेने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम भी महत्वपूर्णं हैं, ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राआंे की बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है।

बीपीटी द्वितीय वर्ष की छात्रा रेशू राठोर ने छात्र जीवन पर आधारित मनोमोहक शायरी की।

अभी तो असली मंजिल पानी बाकी है, अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है, अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन अभी आसमान बाकी है।

श्रद्धा ज्ञान देती है, नम्रता मान देती है, योग्यता स्थान देती है यदि तीनों मिल जाए तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती है।


छात्रा लिम्थोई वांग व छात्रा करिश्मा ने कजरारे कजरारे गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। रैंप वाक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की कला संस्कृति व वेशभूषा की झलक पेश की। बीपीटी प्रथम वर्ष की छात्रा जह्ानवी ने विभिन्न मैलोडी पर डांस कर समा बाधा।

मिस्टर फ्रेशर शुभम सिंह व मिस फ्रेशर का ताज साक्षी डोभाल के सिर सजा। मिस्टर स्पार्कल देवांशु चमोली, मिस स्पार्कल पलक डिमरी, मिस्टर चार्मिंग प्रणम कुमार झा, मिस चार्मिंग अहाना चैहान को चुना गया। इस अवसर पर डाॅ नेहा, दिव्या, डाॅ नीरज, डाॅ शारदा सहित फेकल्टी सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *