फारेस्ट गार्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी, वेबसाइट पर देखें परीक्षा परिणाम

फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षामें चयनितचयनित 1165 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम/सूची जारी कर दिया गया है। 06 सितम्बर, 2021 को जारी रिजल्ट आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है। परीक्षा परिणाम पर कोई भी आपत्ति परिणाम जारी होने के 15 दिन के भीतर ही की जा सकेगी, उसके बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

इसके अलावा आयोग द्वारा 12, 13 एवं 14 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षाओं Computer Based Tests (CBT)/ Tablet Based Test (TBT) के प्रवेश पत्र भी जारी किया गया है।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 16 फरवरी, 2020 को वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड), पद कोड-102 के 1218 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।

उक्त परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1,56,046 होने के कारण यह परीक्षा प्रदेश के समस्त 13 जनपदों के 188 परीक्षा केन्द्रों पर 02 पालियों अर्थात 376 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गयी थी। आयोग की अब तक आयोजित लिखित परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की संख्यानुसार यह सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा थी।

लिखित परीक्षा में तत्समय कुछ परीक्षा केन्द्रों में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल के मामले प्रकाश में आने पर आयोग द्वारा आयोग बैठक में निर्णय लेकर पुनर्परीक्षा का आयोजन दिनांक 14 फरवरी, 2021 को किया गया। उक्त दोनों परीक्षाओं का सम्मिलित लिखित परीक्षा परिणाम नार्मलाइजेशन पद्धति के आधार पर दिनांक 09 मार्च, 2021 को जारी कर 01 रिक्ति के सापेक्ष 02 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु किया गया।

उक्त पदों हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन देहरादून में दिनांक 27 से 29 जुलाई. 2021 के मध्य व हल्द्वानी (नैनीताल) में दिनांक 03 व 04 अगस्त, 2021 के मध्य किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल अर्हकारी परीक्षा थी व इसके कोई अंक नहीं दिये गये है व अभिलेख सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक माप जोख व दक्षता में अर्ह होने पर लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर किया गया है।

अभिलेख सत्यापन के लिए चयनित 1165 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम/सूची आज दिनांक 06 सितम्बर, 2021 को जारी कर आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है। परीक्षा परिणाम पर कोई भी आपत्ति परिणाम जारी होने के 15 दिन के भीतर ही की जा सकेगी, उसके बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

अधिक अभ्यर्थी संख्या के कारण आयोग द्वारा अभिलेख सत्यापन के लिए एक कार्यक्रम तैयार

किया जा रहा है जो शीघ्र ही अभ्यर्थियों के सूचनार्थ आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी किया।

सचिव बडोनी ने बताया कि आयोग द्वारा दिनांक 12, 13 एवं 14 सितम्बर, 2021 को आयोजित ऑनलाइन परीक्षाओं Computer Based Tests (CBT)/ Tablet Based Test (TBT) के प्रवेश पत्र जारी कर दिये गए हैं।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) एवं विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार व अन्य समान पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन परीक्षा Computer Based Tests (CBT) / Tablet Based Test (TBT) का आयोजन निम्न जनपदों में दिनांक 12, 13 एवं 14 सितम्बर, 2021 के मध्य किया जा रहा है।

इस परीक्षा का आयोजन देहरादून में 06, हरिद्वार में 03, पौड़ी गढ़वाल में 02, चमोली में-01 उत्तरकाशी में 01, हल्द्वानी (नैनीताल) में 04, अल्मोड़ा में 01, पिथौरागढ़ में 01, चम्पावत में 01 व बागेश्वर में 01 परीक्षा केन्द्रों अर्थात कुल 21 परीक्षा केन्द्रों पर 03 दिवसों में किया जा रहा है।

उक्त परीक्षायें प्रतिदिन 02 पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे के मध्य व द्वितीय पाली अपरान्ह् 02:00 बजे से सायं 04:00 बजे के मध्य) आयोजित की जायेगी।

आयोग द्वारा उक्त परीक्षा में विभिन्न शिफ्टों (पालियों) में परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिये गये है। दिनांक 07.09.2021 से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र में निर्धारित तिथि, समय, शिफ्ट (पाली) व परीक्षा केन्द्र को भली भांति चेक कर परीक्षा हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

Pls clik-बद्रीनाथ धाम में उबाल

चारधाम यात्रा के सवाल पर बद्रीनाथ में उबाल, नारेबाजी व पुलिस से हुई झडप

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *