पुलिस दूरसंचार के मुख्य आरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन

कुल 272 पद । 43984 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये गये थे। 23462 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा । पांच जिलों में 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। भर्ती घोटालों के लिए कुख्यात हो चुके उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रविवार को आयोजित मुख्य आरक्षी, पुलिस दूरसंचार विभाग की लिखित परीक्षा में 54 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। कुल 43984 अभ्यर्थियों ने भरे थे परीक्षा फार्म। जबकि 23462 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित रहे।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक हुई। पुलिस दूरसंचार विभाग के कुल 272 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए कुल 43984 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये गये थे। उसमें से 39884 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये तथा 23462 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए। इस प्रकार उपस्थिति 54 प्रतिशत रही।

विभागीय सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि 5 जिलों के 101 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी अभ्यर्थियों की हैंड मेटल डिटेक्टर डिवाइस से फ्रीस्किंग व सुरक्षा जांच की गयी। सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली गयी। इसमें अभ्यर्थी का फोटो व अंगूठा निशान लिया गया। इसको अभिलेख सत्यापन के समय वेरिफाई भी किया जाएगा।

परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं है। आयोग ने इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केन्द्र अधीक्षकों, जिला / पुलिस / होमगार्ड प्रशासन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, सेवा प्रदाताओं तथा आयोग प्रतिनिधियों का आभार जताया।

सचिव ने हटाया की शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर इस परीक्षा की उत्तरकुंजी का प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को प्रश्नों पर चुनौती का अवसर भी दिया जाएगा।

Pls clik

UKSSSC पेपर लीक-सिपाही समेत दो आरोपी गिरफ्तार,लाखों बरामद

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *