पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से की बात। महाराज ने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा । घोड़ों-खच्चरों को खाना देने के बाद 3-4 घण्टे आराम दिया जाय।
लगभग 65 घोड़ों खच्चरों की मौत होने की खबर है। लो एल्टीट्यूड से एकदम हाई एल्टीट्यूड की तरफ बढ़ने से यह मौतें हो रही है। जानवरों के चारे व पानी की सही व्यवस्था से स्थिति काबू में आएगी। दिलीप जावलकर, पर्यटन सचिव
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा 90 पार कर गया है। साथ ही केदारधाम रूट पर घोड़ों-खच्चरों की हो रही मौतों पशु प्रेमी मेनका गांधी ने आंखे तरेरी है। मेनका के कड़े रुख के बाद पर्यटन मंत्री महाराज ने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को उचित बंदोबस्त करने को कहा।
उन्होने केदारनाथ में घोड़े, खच्चरों की मौत का आंकड़ा बढ़ने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस पर तुरंत विराम लगना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिकारी इस प्रकार की व्यवस्था को अमल में लाएं कि श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे धामों की ओर भेजा जाए। महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में केदारनाथ में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए।
केदारनाथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लगातार हो रही घोड़े खच्चरों की मौत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से दूरभाष पर वार्ता कर गहरी चिंता व्यक्त की है। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से बात कर घोड़े खच्चरों को रेगुलेट करने के साथ साथ उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है।
महाराज ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि घोड़े खच्चरों को खाना खाने के बाद तीन-चार घंटे का आराम मिलना चाहिए। ताकि यात्रा को पूरी तरह से रेगुलेट किया जाए।
उन्होंने कहा कि यात्रियों को पहले ही रोका जाए और धीरे-धीरे करके उन्हे धामों को भेजा जाए, ताकि केदारनाथ में अत्यधिक भीड़ के कारण जानवरों पर दबाव न पड़े। उन्होंने कहा कि मूक जानवरों का ध्यान रखना हमारा दायित्व है। इसलिए इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Pls clik
ब्रेकिंग= शिक्षा विभाग में अनिवार्य तबादले के लिए रिक्त पदों की सूची जारी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245