अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादू। राज्याधीन सेवाओं में कार्यरत महिला अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न संबंधी शिकायतों की सुनवाई और कार्रवाई के लिए राज्यस्तरीय शिकायत निवारण समिति गठित की गई है।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, प्रमुख सचिव न्याय, सचिव राधिका झा, अपर सचिव झरना कमठान, डीजीपी द्वारा नामित अपर पुलिस महानिदेशक स्तर का अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता अदिति पी कौर को समिति का सदस्य बनाया गया है। निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग समिति की सदस्य सचिव होंगी।


