अविकल उत्त्तराखण्ड
विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल में चैत्र मास में मनाया जाने वाला फूलदेई का पर्व समस्त शिक्षक और छात्रों ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर बहुत हर्षोउल्लास के साथ मिलकर मनाया।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या डबराल ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर निदेशक महावीर बिष्ट की पहल पर वह विद्यालय में पूरे चैत्र मास में फूलदेई पर्व मना रहें है जिससे पहाड़ की लोक संस्कृति जीवंत रह सके ।
विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा गांव में घर -घर जाकर देहरी में फूल डाले गए महिलाओं द्वारा छात्र -छात्राओं का पारंपरिक वेशभूषा में स्वागत किया गया और उन्हें पूरी पकोड़ी, दाल चावल भेंट स्वरुप दी गई, छात्र -छात्राओं द्वारा गॉंव में घरों की देहरी में ” फूल देई छम्मा देई दाल चौवल देई ” गाकर फूल डाले, ग्रामीण महिलाओं द्वारा इस अवसर पर चौफला ओर थडिया नृत्य भी किया गया इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्ष सुमन देवी, संध्या डबराल ,ग्राम प्रधान मुकेश विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मनमोहन रावत , रीमा देवी, शांति देवी, बबीता देवी,महेंद्र उपस्थित रहे।
Pls clik
पति-पत्नी दोनों को मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245