आशा भोंसले ने ग्वेर छोरा फ़िल्म के लिए नही लिया था एक भी पैसा
विपिन बनियाल/अविकल उत्तराखंड
मशहूर प्ले बैक सिंगर आशा भोंसले की बद्रीनाथ केदारनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास है। श्रद्धा और विश्वास ऐसा कि उत्तराखंड से आकर मुम्बई में उनसे मिलने वालों के प्रति भी वे बेहद आत्मीय और सम्मान से पेश आती हैं। गढ़वाली फ़िल्म ग्वेर छोरा फ़िल्म के लिए आशा जी ने एक गाना गाया है।
ये फ़िल्म बाद में जन्मों कु साथ शीर्षक से रिलीज हुई। इस फ़िल्म के संगीतकार कैलाश थलेड़ी बताते हैं कि मन मे शुरू से इच्छा थी कि आशा जी से गढ़वाली गाना जरूर गंवाना है। किसी तरह उनसे मुलाकात हुई । बातचीत में हमने बताया कि हम बद्री केदार से आये हैं, तो वे बहुत खुशी हुई।
देखें vdo
गाने के लिए उनकी फीस पूछी तो उन्होंने कहा कि बद्री केदार से आप आये हैं, फीस कैसे ले सकती हूं। यू ट्यूब चैनल धुन पहाड़ की के वीडियो में आप इस बारे में विस्तार से सारी बातें जान सकते हैं।
Pls clik
📍देखें रोचक किस्सा गायक नेगी की जुबानी
📍नरेंद्र सिंह नेगी की धुनों में इतना डूबा कि भूल गया पढ़ाई लिखाई
…तो गायक नेगी दा की वजह से फेल हो गया वो
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245