नेगी दा से उनके प्रशंसक ने कहा-आपकी वजह से फेल हो गया
विपिन बनियाल/अविकल उत्तराखंड
-पहाड़ की धड़कन, पहाड़ की आवाज, पहाड़ का प्रतिबिंब, ऐसी तमाम सारी बातें नरेंद्र सिंह नेगी के संदर्भ में कही जा सकती है। उनका रचना संसार वास्तव में बहुत फैला हुआ है, जहां पहाड़ की हर छोटी-बड़ी बात को स्थान मिला हैै।
पहाड़ केे दुःख-दर्द, हर्ष उल्लास, उमंग सभी कोे नेगीदा अपने गीतों में समेटते हुए आगे चले हैं। आज भी उसी तरह सक्रिय हैं, जैसा उन्हें उनके प्रशंसकों ने हमेशा से देखा है। नेगी दा को पहले लोग चिट्टियां भेजकर उनके प्रति अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया करते थे, लेकिन अब मोबाइल के जमाने में चिट्ठी आना बंद हो गई हैं। हालांकि नेगीदा से पूछा जाए, तो उन्हें चिट्ठी ही ज्यादा अच्छी लगती थी। नेगी दा ने बहुत साल पहले एक लड़के की मजेदार चिट्ठी का जिक्र किया है।
देखिये वीडियो
बकौल नेगी दा-एक लड़के ने उन्हें चिट्ठी लिखी कि वह उनकी वजह से इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हो गया है। उसने बताया कि हाईस्कूल तक वह परीक्षा में हमेशा फर्स्ट आया करता था, लेकिन इसके बाद उसका ध्यान नेगीदा के गीतों में इस तरह रमा कि पढ़ाई का ध्यान ही नहीं रहा।
दरअसल, नेगी दा ने अपनी पुस्तक गांण्यू की गंगा, अर साण्यों का समोदर में अपने तमाम प्रशसंकों की चिट्टियों की कुछ कुछ लाइनें शामिल करते हुए उन्हें प्रकाशित किया है। इसी क्रम में नेगीदा इस लड़के की चिट्ठी का जिक्र भी करते हैं। नेगी दा से यह दिलचस्प बातचीत धुन पहाड़ की यू ट्यूब चैनल के लिए तैयार किए गए खास वीडियो में उपलब्ध है।
Pls clik
…जब जलोटा ने उदित को कहा, एक दिन बुलंदियां छुओगे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245